Advertisement
Home/जहानाबाद/Jehanabad : मांगों को लेकर किसानों ने दिया धरना

Jehanabad : मांगों को लेकर किसानों ने दिया धरना

17/12/2025
Jehanabad : मांगों को लेकर किसानों ने दिया धरना
Advertisement

अखिल भारतीय किसान महासभा की बिहार इकाई के आह्वान पर विभिन्न प्रखंडों के समीप धरना-प्रदर्शन के क्रम में मोदनगंज प्रखंड कार्यालय के पास किसानों ने धरना दिया. धरना की अध्यक्षता किसान नेता जगदीश पासवान ने की.

जहानाबाद सदर. अखिल भारतीय किसान महासभा की बिहार इकाई के आह्वान पर विभिन्न प्रखंडों के समीप धरना-प्रदर्शन के क्रम में मोदनगंज प्रखंड कार्यालय के पास किसानों ने धरना दिया. धरना की अध्यक्षता किसान नेता जगदीश पासवान ने की. धरना में किसान नेता योगेंद्र यादव, योगेंद्र कुमार, हरि यादव, विनय यादव, बृजनंदन प्रसाद, अभय पासवान, सुनील कुमार, मुखिया प्रदीप कुमार, माले नेता बितन मांझी समेत दर्जनों कार्यकर्ता और किसान उपस्थित थे. धरना के माध्यम से किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित एक मांग पत्र बीडीओ को सौंपा. नेताओं ने कहा कि 29 और 30 अक्टूबर को आये मोथा तूफान से आंध्र प्रदेश, उड़ीसा के साथ-साथ उत्तर और दक्षिण बिहार के कई जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ था, लेकिन अब तक प्रभावित किसानों को सरकार की ओर से कोई क्षतिपूर्ति नहीं दी गयी है. इससे किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. किसानों ने कदवन सिंचाई परियोजना को शीघ्र कार्यान्वित करने की मांग करते हुए कहा कि सिंचाई सुविधा के अभाव में खेती प्रभावित हो रही है. साथ ही उर्वरकों की कालाबाजारी पर सख्ती से रोक लगाने, पैक्स के माध्यम से धान खरीद में प्रति क्विंटल 1000 रुपये बोनस देने की मांग भी उठायी गयी. प्रखंडस्तरीय क्षेत्रीय मांगों में मंडई बियर के बाएं किनारे से निकलने वाली नहर को दयालीबिगहा से दक्षिण की ओर पूर्व रेखांकन के अनुरूप ले जाने की मांग प्रमुख रही. इसके अलावा भूमि अधिग्रहण के मामलों में वर्ष 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा देने, नहर निकासी में मौजा के नाम से जुड़ी त्रुटियों को सुधारने तथा बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गयी. किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

MINTU KUMAR

लेखक के बारे में

MINTU KUMAR

Contributor

MINTU KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement