जहानाबाद नगर.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर नियमित रूप से जनता दरबार आयोजित करने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि पूर्व में जनता दरबार आयोजन को लेकर निर्देश दिये गये थे, लेकिन अब तक प्रखंड या जिला स्तर पर इसके आयोजन की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है, जो खेदजनक है. डीइओ ने पत्र में उल्लेख किया है कि लगातार विभिन्न स्तरों से शिकायतें इस कार्यालय को प्राप्त हो रही हैं. शिकायतों का समय पर निष्पादन नहीं होने के कारण शिक्षक विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अपनी समस्याएं उठा रहे हैं, जिससे विभाग के वरीय पदाधिकारी समीक्षा बैठकों के दौरान नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए निर्देश दिया गया है कि सभी डीपीओ और बीइओ अपने-अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रत्येक सप्ताह शनिवार को अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक अनिवार्य रूप से जनता दरबार का आयोजन करेंगे. जनता दरबार में किसी विद्यालय के शिक्षक यदि अपनी समस्या रखना चाहते हैं, तो उन्हें नियमानुसार सक्षम प्राधिकार से अवकाश स्वीकृत कराकर उसकी एक प्रति के साथ उपस्थित होना होगा. अन्यथा विभागीय कार्रवाई की बाध्यता होगी. डीइओ ने यह भी स्पष्ट किया है कि जनता दरबार में प्राप्त शिक्षकों की शिकायतों का शत-प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित किया जायेगा. जनता दरबार आयोजन की सूचना संबंधित कार्यालयों के सूचना पट पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जायेगी. इसके साथ ही जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को पंजी में संधारित करने के लिए संबंधित कर्मियों को अधिकृत किया जायेगा तथा उसी दिन आवेदनों के निष्पादन की स्थिति से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

