34.5 लीटर शराब के साथ दो महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

Prabhat Khabar
N/A
34.5 लीटर शराब के साथ दो महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

34.5 लीटर शराब के साथ दो महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

मननपुर में ट्रेन से उतरकर जा रहे थे तेतरहाट, पुलिस ने दबोचा

लखीसराय. तेतरहाट थाना की पुलिस ने अपने थाना के समीप ही वाहन चेकिंग के दौरान 34.5 लीटर विदेशी शराब के साथ दो महिला सहित तीन शराब तस्करों को पकड़ा है. इस संबंध में तेतरहाट थानाध्यक्ष ईलू उपाध्याय ने बताया कि थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विद्यानंद कुमार के द्वारा थाना के समीप ही वाहन जांच के दौरान एक टोटो को रुकवाया गया. जिसमें बैठे सवारियों की जांच की गयी तो उनमें से दो महिला सहित तीन सवारियों के सामानों की जांच के दौरान 34.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लोगों में झारखंड के धनबाद जिला के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पांडर पाल काली मंदिर रोड के निवासी राना साव की पत्नी खुशबू कुमारी, देवेंद्र मंडल की पत्नी यशोदा देवी एवं सरजू साव का पुत्र गोविंदा साव शामिल है. जिनसे पूछताछ के दौरान बताया गया कि वे लोग बर्नपुर स्टेशन पर शराब के साथ सुपर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़े थे. जहां से मननपुर स्टेशन पर उतरकर सवारी टोटो में तेतरहट आने के लिए सवार हुए थे. इसी दौरान तेतरहट पुलिस ने थाना के समीप ही जांच के दौरान पकड़ लिये गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जांच के दौरान टोटो की संलिप्तता नहीं पाये जाने पर उसे छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store