हरलाखी. भाकपा कार्यालय, उमगांव में गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल परिषद की बैठक बलराम यादव की अध्यक्षता में हुई. माैके पर राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद सुशासन का पर्दाफाश हो रहा है. गरीबों का घर, फुटकर विक्रेताओं का दुकान, छोटे- छोटे व्यवसायियों का दुकान अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ें जा रहे हैं. राज्य सचिव ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए गांवों में बैठक कर जनांदोलन तेज करने की आवश्यकता है. वहीं, जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कि 26 दिसंबर को भारतीय कम्युनिस्ट के स्थापना शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला कार्यालय में झंडोतोलन, समारोह होगा. बैठक में राज्य परिषद सदस्य मनोज मिश्रा, आनंद कुमार झा, राकेश कुमार पांडेय, अंचल मंत्री बिलटू प्रसाद महतो, जिला एवं अंचल नेतृत्व के साथी राजेश कुमार पांडेय, मदन राम, जामुन शुक्ला, गिरींद्र राय, उपेंद्र साह, श्याम महतो, राम इकबाल पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





