Madhubani News : क्रिकेट टूर्नामेंट : एसएसबी व सीतामढ़ी के बीच हुआ पहला मुकाबला

Prabhat Khabar
N/A
Madhubani News : क्रिकेट टूर्नामेंट : एसएसबी व सीतामढ़ी के बीच हुआ पहला मुकाबला

प्रखंड के दीन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में फ्रैंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव की ओर से आयोजित टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट कप प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ.

हरलाखी. प्रखंड के दीन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में फ्रैंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव की ओर से आयोजित टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट कप प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि 48 वीं बटालियन के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी, जिप सदस्य सीमा यादव, विजय मार्शल, सहायक कमांडेंट विवेक ओझा, बीडीओ रवि शंकर पटेल, इंजीनियर भोगेंद्र मंडल, डॉ सुनील कुमार, डॉ संतोष सिंह महतो, शब्बीर अहमद, प्रमोद गुप्ता, डॉ फैशल ने संयुक्त किया. उद्घाटन मैच सीतामढ़ी नानपुर व 48 वीं बटालियन जयनगर के बीच हुआ, जहां टॉस जीतकर सीतामढ़ी की टीम पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. मौके पर एफसीसी टूर्नामेंट के प्रायोजक तेजस टीवीएस उमगांव के डायरेक्टर डॉ संतोष सिंह कुशवाहा ने कहा कि मैदान में खेल की भावना से खेलकर लोगों को आनंद देते हैं. इससे आपसी भाईचारा बढ़ता है. बीडीओ ने कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है, बल्कि मानसिक विकास भी होता है. कमांडेंट ने कहा कि खेल हमें अनुशासित होना सिखाता है. इसलिए इसे खेल भावना से खेलना चाहिए. खेल में हार जीत तो लगी रहती है. हारे हुए टीम को आगे बेहतर करने के लिए नयी ऊर्जा मिलती है. उद्घाटन मैच के दौरान एम्पायर की भूमिका में ब्रजेश मिश्रा व सैयद ओमेर अहमद नजर आये. तो वहीं कमेंट्री जितेंद्र यादव, अब्दुल राज़ीक, लाला जी, ताहिर हुसैन,जीतेन्द्र यादव ने की. जबकि स्कॉरिंग विवेक कुमार गुप्ता ने किया. मौके पर अताउर्रहमान, मिथिलेश झा, विजय यादव, लाल गुप्ता, डॉ रामकृपाल महतो, एफसीसी अध्यक्ष शशि भूषण यादव, रमेश गुप्ता, ऋषिकेश झा, संजय गुप्ता, प्रभात गुप्ता, रिजवान अहमद, सुभाष विश्वास,राघवेंद्र रमन,सरोज यादव, गुड्डू झा, आशीष गुप्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store