लखनौर /झंझारपुर. सिरखड़िया पंचायत सरकार भवन के समीप स्थित सरकारी जमीन को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया. इस दौरान अतिक्रमित जमीन पर जेसीबी से बने मकान को ध्वस्त कर दिया गया. सरकारी जमीन पर कुल पांच लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था. इनमें से चार लोग खेतीबाड़ी कर कब्जा किए हुए थे. जबकि करीब तीन कट्ठा जमीन पर एक व्यक्ति दुकान निर्माण कर अतिक्रमण किया था. अंचल अधिकारी प्रशांत कुमार झा ने बताया कि प्रशासन ने कई बार नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने व भवन खाली करने का निर्देश दिया था, लेकिन चेतावनी के बावजूद स्थाई अतिक्रमण नहीं हटाया गया. वहीं, शेष चार अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन को लिखित रूप से सूचना दी थी कि वह स्वयं अपनी खेती-बारी हटाकर जमीन खाली कर देंगे. इसके बाद अंचल अधिकारी के नेतृत्व में अररिया संग्राम थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थाई रूप से बने भवन को ध्वस्त कर दिया. अंचल अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाए जाने के बाद अब उक्त सरकारी भूमि बहुउद्देशीय योजनाओं को लागू किया जाएगा. जिससे पंचायत के विकास को गति मिलेगी. इस दौरान सीओ प्रशांत कुमार झा, थानाध्यक्ष आयुष कुमार झा सहित थाना के अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





