मधुबनी. भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर नेताओं ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक सुजीत पासवान ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान उनके विचारों एवं आदर्शों को स्मरण करने के उद्देश्य से उनकी जयंती मनायी जा रही है. इस अवसर पर उनके राजनीतिक जीवन, कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी गयी. विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने कहा कि अटल जी ने राजनीति में सुचिता, सत्ता से सेवा और विचारधारा को राष्ट्र निर्माण से जोड़ा. जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने कहा कि सत्ता में रहे या विपक्ष में उनकी वाणी में कटुता और निर्णय में संकीर्णता नहीं थी. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र कुमार यादव ने कहा कि आज देश उनके आदर्शों को श्रद्धा नहीं संकल्प के रूप में स्वीकार करता है. मौके पर कार्यक्रम संयोजक सुबोध चौधरी, सरोज सिंह, सतीश ठाकुर, प्रशांत ठाकुर, राधा देवी, संतोष भगत, प्रमोद सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, संजय पाण्डेय, विष्णु राउत, प्रफुल्ल चंद झा, जिला पार्षद विनोद प्रसाद महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतिमा रंजन, रीना सर्राफ, अशोक कुशवाहा, आदित्य झा, कन्हैया साह, जिला प्रवक्ता शेखर सुमन झा, विश्वजीत कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





