बिस्फी. बेनीपट्टी सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा ने थाना में लंबित मामलों की समीक्षा की. इस क्रम में लंबित कांडों के त्वरित निबटारा के लिए दिशा-निर्देश दिए. न्यायालय से जारी वारंट, कुर्की, अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा. सभी अनुसंधानकर्ताओं को वारंट, इश्तेहार और कुर्की की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिया. उन्होंने थाना में संधारित विभिन्न पंजियों का भी अवलोकन किया. इनमें जमानतीय पंजी, अजमानतीय पंजी, कांड दैनिकी पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, केस डायरी और वारंट, इश्तेहार, कुर्की पंजियां आदि शामिल थी. इसके अतिरिक्त शराब माफियाओं पर लगाम लगाने, थाना क्षेत्र में सघन रात्रि गश्ती करने और डायल 112 से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए. मौके पर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, एसआई बब्बन रविदास, पूजा कुमारी, हरे राम सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





