डी 5 से 8 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सिकंदरपुर स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स व खेल भवन में हो रहे सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन कबड्डी व शतरंज के मुकाबले हुए. उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा सह डीएसओ राजेंद्र कुमार ने सभी खिलाड़ियों से परिचय जानकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. महोत्सव को संचालित करने में शारीरिक शिक्षक करुणेश कुमार, रामकुमार राय शर्मा, मुकेश, अजय ठाकुर, अमरेश, समरेश, कुंदन राज, लालाबाबू सिंह, मनोज सिंह, मिथिलेश, परवीन वर्मा, सुभाष, श्वेताव खान, अंकुश ने अहम भूमिका निभायी.यह रहा मैचों के परिणाम
शतरंज अंडर -18 बालक में
प्रथम त्रिशांत कुमार, द्वितीय यश रमन, तृतीय शीलभद्र लाभशतरंज अंडर -18 बालिका में
प्रथम भानु रंजन, द्वितीय आरोम्या रंजन, तृतीय स्थान समैराशतरंज पुरुष में प्रथम पवन सिंह, द्वितीय राजीव रंजन, तृतीय आकाश कुमारशतरंज महिला में प्रथम मिधात्त रहमान, द्वितीय साक्षी, तृतीय साक्षी कुमारी
कबड्डी अंडर- 18 में किलकारी की टीम ने बंदरा प्रखंड को हरायाकबड्डी महिला में कुढ़नी विजेता व एलएनटी कॉलेज की टीम उपविजेता
अंडर -18 बालक में मुजफ्फरपुर एकेडमी ने बंदरा को हरायाकबड्डी पुरुष में बंदरा ने बोचहां प्रखंड को 29-8 से हराया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





