प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र की देवगन पंचायत के घरभारा गांव में करेंट लगने से किसान छोटे लाल ठाकुर की मौत मंगलवार को हो गयी. घटना के दूसरे दिन बुधवार की शाम उनकी पत्नी ने पुलिस को आवेदन दिया है, जिसमें तीन लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. इस दौरान किसान छोटे लाल ठाकुर की पत्नी फूल कला देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति खेत में सिंचाई करने गये थे. उनसर सिमान स्थित चौर में बिजली तार खेत में तीन लोगों ने लगाया था. उसकी चपेट में आने से मेरे पति की मौत हो गयी. घटना की सूचना किसान रघुनाथ पासवान ने दी. उसने बताया कि आपके पति को खेत में करेंट लग गया है और मौत हो गयी है. जब जाकर देखा, तो शव वासुदेव राम के खेत में पड़ा था. वासदेव राम, संकीत पासवान और शिवम पासवान ने खेत के चारों तरफ चोरी से बिजली का तार लगाया था. जिस तार के सम्पर्क में आने से मेरे पति की मौत हो गयी है. वही पत्नी ने तीनों पर हत्या की प्राथमिक दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग पुलिस से की है. बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की थी. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा था, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक किसान के परिजन को सौंप दिया था. इस दौरान किसान की पत्नी द्वारा आवेदन मिलने के बाद थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया में मृतक किसान की पत्नी को जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है



