Advertisement
Home/पटना/बिहार चुनाव से पहले दिल्ली में बड़ा एनकाउंटर, सीतामढ़ी के रंजन पाठक समेत 4 को पुलिस ने मार गिराया

बिहार चुनाव से पहले दिल्ली में बड़ा एनकाउंटर, सीतामढ़ी के रंजन पाठक समेत 4 को पुलिस ने मार गिराया

बिहार चुनाव से पहले दिल्ली में बड़ा एनकाउंटर, सीतामढ़ी के रंजन पाठक समेत 4 को पुलिस ने मार गिराया
Advertisement

Encounter In Delhi: बिहार पुलिस और दिल्ली क्राइम ब्रांच की एक ज्वाइंट ऑपरेशन में, चार खूंखार अपराधी दिल्ली में मार गिराए गए हैं. इनमें से तीन अपराधी सीधे बिहार के सीतामढ़ी जिले से जुड़े थे और पुलिस को शक है कि ये आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में हिंसा और गड़बड़ी फैलाने की बड़ी साजिश रच रहे थे. इस एनकाउंटर को बिहार में कानून-व्यवस्था के लिए एक बहुत बड़ी सफलता माना जा रहा है.

Encounter In Delhi: बिहार में विधानसभा चुनावों के माहौल के बीच पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. दिल्ली क्राइम ब्रांच के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में चार कुख्यात अपराधी मारे गए हैं, जिनमें से तीन सीधे तौर पर बिहार के सीतामढ़ी जिले से जुड़े थे. सूत्रों के अनुसार, ये बदमाश बिहार में आगामी चुनाव प्रक्रिया से पहले अशांति फैलाने और बड़ी वारदातों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.

‘सिग्मा एंड कंपनी’ गैंग को झटका

मारे गए अपराधियों में गैंग का सरगना रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो (25), और मनीष पाठक (33) शामिल हैं, जो तीनों सीतामढ़ी के रहने वाले थे. बिहार पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी क्योंकि ये अपराधी ‘सिग्मा एंड कंपनी’ नाम से एक संगठित गिरोह चलाते थे. इस गैंग का नेटवर्क बिहार की सीमा से नेपाल तक सक्रिय था और इसने सीतामढ़ी समेत आसपास के जिलों में कई सनसनीखेज हत्याओं और रंगदारी की वारदातों को अंजाम दिया था.

दिल्ली में हुआ ज्वाइंट ऐक्शन

बुधवार देर रात करीब 2:20 बजे, दिल्ली के बहादुर शाह मार्ग इलाके में यह मुठभेड़ हुई. बिहार पुलिस और दिल्ली क्राइम ब्रांच की ज्वाइंट टीम अपराधियों को घेरने में कामयाब रही. पुलिस के बयान के मुताबिक, बदमाशों ने सरेंडर करने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में चारों अपराधी जिनमें दिल्ली का अमन ठाकुर भी शामिल था मारा गया.

Also Read: बीच चुनाव स्टार प्रचारक ने लालू-तेजस्वी को दिया झटका, RJD को छोड़ BJP का थामा दामन

Anshuman Parashar

लेखक के बारे में

Anshuman Parashar

Contributor

मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement