Bihar AI Mission : बिहार के युवाओं के लिए तकनीक और करियर के नए दरवाजे खुलने वाले हैं. राज्य सरकार ने ‘AI मिशन’ को मंजूरी दे दी है. जिससे यह साफ हो गया है बिहार अब सिर्फ पारंपरिक विकास नहीं, बल्कि आधुनिक तकनीक और नवाचार के रास्ते आगे बढ़ेगा. जो बिहार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इकोसिस्टम, स्थापित करने वाले राज्यों में शुमार कराएगा.
क्या करेगी सरकार
AI मिशन के तहत बिहार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इकोसिस्टम तैयार किया जाएगा. इसका सीधा फायदा राज्य के प्रमुख शहरों को मिलेगा, जहां तकनीक आधारित विकास को रफ्तार मिलेगी. इस मिशन के बाद अब सरकार का फोकस सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर तक सीमित नहीं होगा, बल्कि युवाओं के स्किल डेवलपमेंट, रिसर्च और स्टार्टअप कल्चर को मजबूत करने पर भी होगा.
इस तरह से होगा काम
इस मिशन के अंतर्गत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी. यहां AI, डेटा साइंस और उभरती तकनीकों पर रिसर्च होगी. इससे न केवल नई तकनीक विकसित होगी, बल्कि स्टार्टअप्स को भी मजबूत प्लेटफॉर्म मिलेगा. सरकार का मानना है कि इससे बिहार में स्थानीय स्तर पर इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को बाहर जाने की मजबूरी कम होगी.
इस तरह से मिलेगा युवाओ को लाभ
AI मिशन का एक अहम हिस्सा AI लर्निंग और ट्रेनिंग प्रोग्राम भी है. AI career opportunities को ध्यान में रख कर बिहार के युवा भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार होंगे. हेल्थ, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, गवर्नेंस और इंडस्ट्री जैसे सेक्टर में AI आधारित अवसर पैदा होंगे. यानी पढ़ाई के साथ-साथ नए करियर विकल्प भी सामने आएंगे. जो बिहार को अब अगली पंक्ति में शामिल कराने की ओर बड़ा कदम साबित होने वाला है.
बिहार की नई उड़ान अब तकनीक के साथ
सरकार का दावा है कि यह पहल नवाचार-आधारित विकास और आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में एक बड़ा कदम है. AI मिशन से न सिर्फ राज्य की तकनीकी पहचान बदलेगी, बल्कि बिहार के युवाओं को देश और दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का मौका मिलेगा. यानी बिहार की नई उड़ान अब तकनीक के साथ होगी.
ALSO READ : बिहार की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.







