Advertisement
Home/पटना/Bihar AI Mission : बड़ी खबर! AI मिशन मंजूर- करियर, रिसर्च और स्टार्टअप का नया रास्ता खुला

Bihar AI Mission : बड़ी खबर! AI मिशन मंजूर- करियर, रिसर्च और स्टार्टअप का नया रास्ता खुला

Bihar AI Mission : बड़ी खबर! AI मिशन मंजूर- करियर, रिसर्च और स्टार्टअप का नया रास्ता खुला
Advertisement

Bihar AI मिशन की मंजूरी से बिहार में बनेगा मजबूत AI इकोसिस्टम. युवाओं को मिलेंगे नए करियर, स्टार्टअप और रिसर्च के अवसर.

Bihar AI Mission : बिहार के युवाओं के लिए तकनीक और करियर के नए दरवाजे खुलने वाले हैं. राज्य सरकार ने ‘AI मिशन’ को मंजूरी दे दी है. जिससे यह साफ हो गया है बिहार अब सिर्फ पारंपरिक विकास नहीं, बल्कि आधुनिक तकनीक और नवाचार के रास्ते आगे बढ़ेगा. जो बिहार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इकोसिस्टम, स्‍थापित करने वाले राज्‍यों में शुमार कराएगा.

क्‍या करेगी सरकार

AI मिशन के तहत बिहार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इकोसिस्टम तैयार किया जाएगा. इसका सीधा फायदा राज्य के प्रमुख शहरों को मिलेगा, जहां तकनीक आधारित विकास को रफ्तार मिलेगी. इस मिशन के बाद अब सरकार का फोकस सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर तक सीमित नहीं होगा, बल्कि युवाओं के स्किल डेवलपमेंट, रिसर्च और स्टार्टअप कल्चर को मजबूत करने पर भी होगा.

इस तरह से होगा काम

इस मिशन के अंतर्गत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी. यहां AI, डेटा साइंस और उभरती तकनीकों पर रिसर्च होगी. इससे न केवल नई तकनीक विकसित होगी, बल्कि स्टार्टअप्स को भी मजबूत प्लेटफॉर्म मिलेगा. सरकार का मानना है कि इससे बिहार में स्थानीय स्तर पर इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को बाहर जाने की मजबूरी कम होगी.

इस तरह से मिलेगा युवाओ को लाभ

AI मिशन का एक अहम हिस्सा AI लर्निंग और ट्रेनिंग प्रोग्राम भी है. AI career opportunities को ध्‍यान में रख कर बिहार के युवा भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार होंगे. हेल्थ, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, गवर्नेंस और इंडस्ट्री जैसे सेक्टर में AI आधारित अवसर पैदा होंगे. यानी पढ़ाई के साथ-साथ नए करियर विकल्प भी सामने आएंगे. जो बिहार को अब अगली पंक्ति में शामिल कराने की ओर बड़ा कदम साबित होने वाला है.

बिहार की नई उड़ान अब तकनीक के साथ

सरकार का दावा है कि यह पहल नवाचार-आधारित विकास और आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में एक बड़ा कदम है. AI मिशन से न सिर्फ राज्य की तकनीकी पहचान बदलेगी, बल्कि बिहार के युवाओं को देश और दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का मौका मिलेगा. यानी बिहार की नई उड़ान अब तकनीक के साथ होगी.


ALSO READ : बिहार की अन्‍य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Keshav Suman Singh

लेखक के बारे में

Keshav Suman Singh

Contributor

बिहार-झारखंड और दिल्ली के जाने-पहचाने पत्रकारों में से एक हैं। तीनों विधाओं (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब) में शानदार काम का करीब डेढ़ दशक से ज्‍यादा का अनुभव है। वर्तमान में प्रभात खबर.कॉम में बतौर डिजिटल हेड बिहार की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले केशव नवभारतटाइम्‍स.कॉम बतौर असिसटेंट न्‍यूज एडिटर (बिहार/झारखंड), रिपब्लिक टीवी में बिहार-झारखंड बतौर हिंदी ब्यूरो पटना रहे। केशव पॉलिटिकल के अलावा बाढ़, दंगे, लाठीचार्ज और कठिन परिस्थितियों में शानदार टीवी प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। जनसत्ता और दैनिक जागरण दिल्ली में कई पेज के इंचार्ज की भूमिका निभाई। झारखंड में आदिवासी और पर्यावरण रिपोर्टिंग से पहचान बनाई। केशव ने करियर की शुरुआत NDTV पटना से की थी। और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement