Advertisement
Home/पटना/बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज? चलेगी 30 किमी की रफ्तार से हवा, मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज? चलेगी 30 किमी की रफ्तार से हवा, मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

15/12/2025
बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज? चलेगी 30 किमी की रफ्तार से हवा, मौसम विभाग का बड़ा अपडेट
Advertisement

Bihar Ka Mausam: बिहार मौसम सेवा केंद्र ने राज्य के मौसम को लेकर नया पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार अगले कुछ दिनों तक बिहार के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. कुछ जिलों में तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है.

Bihar Ka Mausam: बिहार मौसम सेवा केंद्र ने राज्य के मौसम को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में बताया कि 18 दिसंबर यहां के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ या हल्का साफ रहेगा. दिन और रात के तापमान में अगले तीन दिनों के दौरान कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.

तापमान पर क्या अपडेट

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने आगे बताया कि अगले 72 घंटे के दौरान ठंड का असर बना रहेगा, लेकिन तापमान सामान्य के आसपास ही रहने की उम्मीद है. सुबह और रात के समय ठंड थोड़ी ज्यादा महसूस हो सकती है. दिन में हल्की धूप निकलने से लोगों को राहत मिल सकती है.

बिहार मौसम सेवा केंद्र का अलर्ट

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इन जिलों में हवा चलेगी

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि अगले कुछ दिनों के दौरान राज्य के कुछ जिलों में तेज हवा चल सकती है. खासकर बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों के कुछ हिस्सों में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. तेज हवा के कारण ठंड का असर और बढ़ सकता है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

मौसम विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि ठंड और हवा को देखते हुए सावधानी बरतें. सुबह के समय कोहरे की हल्की संभावना है, इसलिए वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है. बिहार में अगले कुछ दिनों तक मौसम शांत और शुष्क बना रहेगा, लेकिन कुछ जिलों में तेज हवा लोगों को ठंड का ज्यादा एहसास करा सकती है.

इसे भी पढ़ें: एलाइनमेंट बदला, अब किशनगंज में 72 किमी तक गुजरेगा सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेसवे, देखिये लेटेस्ट अपडेट

Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

Paritosh Shahi

Contributor

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement