Advertisement
Home/पटना/Bihar Weather: कोहरा गहराया, तापमान लुढ़का और शीतलहर… जानिए अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा बिहार का मौसम

Bihar Weather: कोहरा गहराया, तापमान लुढ़का और शीतलहर… जानिए अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा बिहार का मौसम

Bihar Weather: कोहरा गहराया, तापमान लुढ़का और शीतलहर… जानिए अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा बिहार का मौसम
Advertisement

Bihar Weather: बिहार में ठंड और कोहरे का असर तेजी से बढ़ने लगा है. सुबह-शाम घनी ठिठुरन के साथ कई जिलों में दृश्यता घट रही है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तापमान में और गिरावट और शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है.

Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ने के साथ कोहरा भी अपना असर दिखाने लगा है. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए लोगों को गर्म कपड़ों में बाहर निकलने की सलाह दी है. विभाग के अनुसार, शुक्रवार से राज्य के एक-दो हिस्सों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा, हालांकि दिन चढ़ने के बाद आसमान साफ होता जाएगा.

अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

अगले सात दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है. फिलहाल तीन से चार दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन गिरावट का क्रम जारी रहेगा. गुरुवार को राज्य के अधिकांश शहरों में तापमान नीचे आया.

किशनगंज में दर्ज किए गए अधिकतम और न्यूनतम तापमान

गुरुवार को बिहार का न्यूनतम तापमान 08.3 से 13.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ, जबकि अधिकतम तापमान 25.5 से 28.0 डिग्री सेल्सियस तक रहा. राज्य का सबसे कम और सबसे अधिक तापमान दोनों ही किशनगंज में दर्ज किए गए (08.3°C और 28.0°C). वहीं पटना में दृश्यता घटकर 300 मीटर रह गई, जिससे सुबह के वक्त लोगों को आवागमन में दिक्कतें हुईं.

पटना के अधिकतम तापमान में 1.6°C की गिरावट

पटना में शुक्रवार को हल्का कोहरा बने रहने की संभावना है, लेकिन दिन में धूप निकलने से राहत मिलेगी. गुरुवार को पटना के अधिकतम तापमान में 1.6°C की गिरावट आई और न्यूनतम तापमान 13.7°C तक पहुंच गया, जिसमें हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है. बारिश के कोई संकेत नहीं हैं, परंतु कोहरे के कारण ठिठुरन जरूर बढ़ेगी. विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों में शीतलहर चलने की आशंका जताई है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है.

Also Read: 10 गनर, हूटर वाली गाड़ी, प्रोटोकॉल पर 5 लाख खर्च… बिहार का फर्जी IAS ऐसे करता था भौकाल टाइट

Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

Abhinandan Pandey

Contributor

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement