मुख्य बातें
Bihar News: पटना. राज्य में कई प्रमुख सरकारी भवनों का निर्माण नये साल में पूरा हो जायेगा. इसमें पटना संग्रहालय, बिहटा का विकास प्रबंधन संस्थान, बड़ी संख्या में खेल भवन और पंचायत भवन शामिल हैं. इन सभी परियोजनाओं का निर्माण तय समय पर पूरा करवाने के लिए भवन निर्माण विभाग लगातार मॉनीटरिंग कर रहा है. निर्माण पूरा होते ही भवन निर्माण विभाग उस संरचना को संबंधित विभाग को सौंप देगा.
तेजी से पूरा किया जा रहा काम
निर्माणाधीन परियोजनाओं के तहत बिहटा के विकास प्रबंधन संस्थान का निर्माण जी प्लस सेवन संरचना में हो रहा है. इसमें शैक्षणिक-सह-केयर ब्लॉक, शैक्षणिक-सह-सीईपी ब्लॉक, हॉस्टल ब्लॉक, प्रेक्षागृह और अन्य काम का निर्माण तेज गति से हो रहा है. काम में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. परिसर का निर्माण पूरा होने पर छात्रों को उच्च स्तरीय शैक्षणिक सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. इनमें पुस्तकालय, रंगशाला और खेल मैदान की सुविधा शामिल है.
पटना संग्रहालय का निर्माण
इसके साथ ही पटना संग्रहालय को बेहतर बनाने काम काम अंतिम चरण में है. इसमें पुराने संग्रहालय भवनों के प्रदर्श दीर्घाओं के जीर्णोद्धार और नवीनीकरण का काम हो रहा है. इसका निर्माण पूरा होने पर यहां आने वाले पर्यटकों को आडियो-विजुअल्स के जरिये इतिहास के अलग-अलग कालखंड के बारे में अवगत कराया जायेगा. यहां कैफेटेरिया, वीआईपी लाउंज, अस्थायी गैलरी आदि का भी निर्माण किया गया है.
13 जिलों में बनेंगी खेल संरचनाएं
बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा पश्चिम चंपारण, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, जमुई, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, बक्सर और कैमूर में खेल संरचनाओं को विकसित किया जायेगा. इसमें कई स्टेडियम और खेल मैदान शामिल हैं. इसका मकसद बिहार में खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है.
22 जिलों में बन रहे नये कारा भवन
राज्य के 22 जिलों में नये कारा भवन बन रहे हैं. इनमें आरा, औरंगाबाद, बेतिया, बांका, भभुआ, भागलपुर, बक्सर,दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, गया, मधेपुरा, लखीसराय, किशनगंज, मधुबनी, मोतिहारी, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, शिवहर, सीवान और सुपौल शामिल हैं. इस परियोजना में केंद्रीय कारा एवं उप कारा में नये बैरक, अधीक्षक आवास, पुरूष एवं महिला कक्षपाल बैरक, चाहरदीवारी, शौचालय सह स्नानागार का निर्माण हो रहा है.
एक हजार पंचायत भवनों का निर्माण
अगले तीन से चार महीनों में राज्य में एक हजार पंचायत भवनों का निर्माण पूरा हो जायेगा. फिलहाल 1800 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. इन भवनों में राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करायी जायेंगी. इससे जनता को स्थानीय स्तर पर ही सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. पंचायत भवन में पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, सरपंच, राजस्व कर्मचारी समेत अन्य कर्मियों की बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी.
Also Read: Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग का रास्ता साफ, जनवरी में पूरा होगा काम





