Advertisement
Home/पटना/Bihar News: पटना स्टार्टअप हब में तब्दील, बिहार के इस जिले में है अधिक स्टार्टअप

Bihar News: पटना स्टार्टअप हब में तब्दील, बिहार के इस जिले में है अधिक स्टार्टअप

22/09/2025
Bihar News: पटना स्टार्टअप हब में तब्दील, बिहार के इस जिले में है अधिक स्टार्टअप
Advertisement

Bihar News: उद्योग विभाग की मंशा है कि पूरे राज्य में अधिक से अधिक स्टार्टअप दूरदराज के क्षेत्रों में भी रजिस्टर्ड हों. ताकि बिहार के औद्योगिक,व्यावसायिक और व्यापारिक परिदृश्य में असंतुलन न पैदा हो जाये.

Bihar News: पटना. बिहार में अभी तक कुल 1521 स्टार्टअप पंजीबद्ध हैं. यह पूरी तरह सक्रिय हैं. इनमें से करीब 50 फीसदी स्टार्टप अकेले पटना डिवीजन में हैं. पटना डिवीजन में कुल 743 स्टार्टअप हैं. इनमें भी सबसे अधिक 651 स्टार्टअप पटना जिले में हैं. इस तरह पटना स्टार्टअप का हब में तब्दील होता जा रहा है. यह एक सुखद संकेत है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार पटना के अलावा सर्वाधिक स्टार्टअप पूर्वी चंपारण में 64, मुजफ्फरपुर में 63, वैशाली जिले में 50, दरभंगा में 48, सारण में 39, बेगूसराय में 38, गया जिले में 34, पश्चिम चंपारण में 33 और भागलपुर जिले में 32 स्टार्टअप पंजीबद्ध हैं.

कोसी प्रमंडल में सबसे कम

कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां इकाइयों में भी स्टार्टअप पंजीबद्ध नहीं हो सके हैं. उदाहरण के लिए कैमूर में केवल दो, शेखपुरा में चार , शिवहर में केवल पांच, खगड़िया में छह, किशनंज में सात, अररिया और बांका में आठ-आठ, सीवान और जमुई में नौ-नौ स्टार्टअप हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार डिजीजनवार तुलना करें तो पटना डिवीजन के अलावा तिरहुत डिवीजन में 241, दरभंगा डिवीजन में 99, मगध डिवीजन में 97, मुंगेर में 84, सारण डिवीजन में 60, पूर्णिया डिवीजन में 54, भागलपुर में 40 और कोसी डिवीजन में सबसे कम 39 स्टार्टअप पंजीबद्ध हैं.

प्रतिभाओं को खोजने की कवायद शुरू

इस तरह स्टार्टअप आधारित उद्यमिता में अभी क्षेत्रीय असंतुलन है. इसे दूर किये जाने की जरूरत है. इधर ,उद्योग विभाग की मंशा है कि पूरे राज्य में अधिक से अधिक स्टार्टअप दूरदराज के क्षेत्रों में भी रजिस्टर्ड हों. ताकि बिहार के औद्योगिक,व्यावसायिक और व्यापारिक परिदृश्य में असंतुलन न पैदा हो जाये. इस दिशा में स्टार्टअप आइडिया वाली प्रतिभाओं को खोजने की कवायद शुरू कर दी हैं.

इन क्षेत्रों में हैं, सबसे अधिक स्टार्टअप

  • एग्रीटेक
  • फूड प्रोसेसिंग
  • एजुटेक
  • हेल्थ टेक
  • बायो टेक्नोलॉजी
  • इन्वायरमेंट एंड वेस्ट मैनेजमेंट
  • फैशन एंड एपैरेल

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा

Ashish Jha

लेखक के बारे में

Ashish Jha

Contributor

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement