अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar News: बिहार चुनाव में सितारों की जमघट, पवन सिंह, मैथिली ठाकुर खुद तो खेसारी अपनी पत्नी को उतारेंगे मैदान में

Prabhat Khabar
9 Oct, 2025
Bihar News: बिहार चुनाव में सितारों की जमघट, पवन सिंह, मैथिली ठाकुर खुद तो खेसारी अपनी पत्नी को उतारेंगे मैदान में

Bihar News: बिहार के चुनावी दंगल में इस बार सितारों की जमघट देखने को मिलेगी. जैसे-जैसे बिहार चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सितारों की राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. दोनों गठबंधनों में सितारों की मौजूदगी देखने को मिल रही है, लेकिन भाजपा सितारों को लेकर सबसे ज्यादा सक्रिय है.

Bihar News: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार बाहुबली के बदले सितारों की चर्चा है. इस विधानसभा चुनाव में भोजपुरी से लेकर मैथिली समाज तक से आनेवाले सितारे मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. अभिनेता पवन सिंह और गायक मैथिली ठाकुर जहां खुद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं अभिनेता खेसारी लाल यादव अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं. भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और शिल्पी राज के भी चुनाव लड़ने की संभावना है. ऐसे में मैथिली और भोजपुरी जगत से इस बार आधा दर्जन कलाकारों के चुनावी समर में कूदने की बात कही जा रही है.

भाजपा में सितारों की लंबी कतार

सितारों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी सबसे अधिक भाजपा में देखने को मिल रही है. पवन सिंह की मुलाकात अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे शीर्ष नेतृत्व से हो चुकी है, वहीं मैथिली गायिका मैथिली ठाकुर की मुलाकात नित्यानंद राय और बिनोद ताबड़े से हो चुकी है. भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने मुलाकात कर चुकी है. इनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. इससे पहले अक्षरा सिंह को प्रशांत किशोर के साथ भी देखा गया था. कहा जा रहा है कि अक्षरा को भाजपा चुनावी मैदान में उतार सकती है.

अपनी पत्नी को लड़ायेंगे खेसरी

भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव भी अपनी पत्नी चंदा यादव को चुनाव में उतारने की कोशिश में लगे हैं. उनकी तेजस्वी और पप्पू यादव से मुलाकात हो चुकी है. राजद या कांग्रेस उनकी पत्नी को उम्मीदवारी दे सकते हैं. भोजपुरी की एक और गायिका शिल्पी राज के भी चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है. शिल्पी राज ने पिछले दिनों लोजपा प्रमुख चिराग पासवान से मुलाकात की है. गायक और अभिनेता रितेश पांडे पहले ही प्रशांत किशोर के साथ जुड़ चुके हैं. गायक राधेश्याम रसिया भी चुनावी रण में कूदने की
तैयारी में हैं.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store