Bihar School Closed: बिहार में लगातार बढ़ रही ठंड और घने कोहरे का सीधा असर अब स्कूलों की पढ़ाई पर पड़ने लगा है. पिछले चार दिनों से प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्सों में सूरज नहीं निकलने से ठिठुरन बढ़ गई है. पछुआ हवा के चलते कनकनी और तेज हो गई है, जिसे देखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है. जबकि कुछ जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.
राज्य में पड़ रही ठंड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पटना से सटे नालंदा जिले के राजगीर का तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जो शिमला से भी कम है. प्रदेश के कम से कम पांच जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है.
इन जिलों में स्कूल बंद
कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिवहर जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 23 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है. वहीं पूर्णिया, अररिया, सीवान, भोजपुर, गोपालगंज और सीतामढ़ी में 24 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. वहीं सारण में 23 तारीख तक सभी स्कूलों को बंद किया गया है. गोपालगंज में भी इसी अवधि तक स्कूलों को बंद किया गया है.
इसके अलावा मुजफ्फरपुर और पटना जिले में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, ताकि बच्चों को सुबह की सर्दी और कोहरे से राहत मिल सके.
24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को बिहार के 24 जिलों में घना कोहरा और कोल्ड-डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सोमवार की सुबह पटना, नालंदा, औरंगाबाद और छपरा समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. नालंदा में विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम दर्ज की गई.
अगले एक हफ्ते और बढ़ेगी ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले एक सप्ताह में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 25 दिसंबर के बाद पूरे बिहार में कोल्ड-डे की स्थिति बन सकती है, जिससे दिन के समय भी तापमान सामान्य से काफी नीचे रहेगा.
बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से सतर्कता बरतने की अपील की है. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद करने का फैसला फिलहाल जरूरी माना जा रहा है.












