Advertisement
Home/पटना/IRCTC होटल करप्शन केस में CBI को नोटिस, कोर्ट में राबड़ी देवी ने डाला था आवेदन

IRCTC होटल करप्शन केस में CBI को नोटिस, कोर्ट में राबड़ी देवी ने डाला था आवेदन

26/11/2025
IRCTC होटल करप्शन केस में CBI को नोटिस, कोर्ट में राबड़ी देवी ने डाला था आवेदन
Advertisement

IRCTC Case: दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में राबड़ी देवी की स्थानांतरण याचिका पर CBI को नोटिस जारी किया. राबड़ी देवी अपने पति लालू प्रसाद यादव, बेटे तेजस्वी यादव और दूसरों के साथ दोनों केस में ट्रायल का सामना कर रही हैं.

IRCTC Case: पटना. दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में IRCTC होटल करप्शन केस से जुड़े एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम ने बिहार की राजनीति में हलचल तेज कर दी. IRCTC होटल करप्शन केस में कोर्ट ने जांच एजेंसी को नोटिस जारी किया है. दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC होटल करप्शन केस में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की ट्रांसफर एप्लीकेशन पर यह नोटिस जारी किया है. यह मामला IRCTC के दो होटलों के संचालन का ठेका एक निजी कंपनी को देने में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है.

छह दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामला और लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की ट्रांसफर एप्लीकेशन पर सीबीआई को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने CBI को एप्लीकेशन पर जवाब फाइल करने का निर्देश दिया है. अदालत अब इस संवेदनशील मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर को करेगी, जिसमें यह तय हो सकता है कि केस किसी नए जज को ट्रांसफर किया जाएगा या नहीं.

प्रॉसिक्यूशन एविडेंस के स्टेज में है केस

राबड़ी देवी अपने पति लालू प्रसाद यादव, बेटे तेजस्वी यादव और दूसरों के साथ दोनों केस में ट्रायल का सामना कर रही हैं. राबड़ी देवी केस को दूसरे जज के पास ट्रांसफर करने की मांग कर रही हैं. यह मुकदमा इस समय सबसे अहम चरण, प्रॉसिक्यूशन एविडेंस, में है, जहां CBI के दावों और प्रस्तुत साक्ष्यों की पड़ताल चल रही है. ऐसे में ट्रांसफर याचिका ने केस के भविष्य की दिशा को और दिलचस्प बना दिया है. सीनियर वकील ने कहा कि वे ED केस के ट्रांसफर के लिए अलग से आवेदन फाइल करेंगे.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

Ashish Jha

लेखक के बारे में

Ashish Jha

Contributor

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement