Advertisement
Home/पटना/Bihar Train Accident: बिहार में बड़ा रेल हादसा टला, भैंसा से टकराई हमसफर एक्सप्रेस

Bihar Train Accident: बिहार में बड़ा रेल हादसा टला, भैंसा से टकराई हमसफर एक्सप्रेस

19/12/2025
Bihar Train Accident: बिहार में बड़ा रेल हादसा टला, भैंसा से टकराई हमसफर एक्सप्रेस
Advertisement

Bihar Train Accident: बिहार के बगहा में बड़ा रेल हादसा टल गया. हमसफर एक्सप्रेस से अचानक भैंसा टकरा गया. लेकिन इस दौरान ट्रेन के चालक ने किसी तरह सूझबूझ दिखाई, जिससे सैकड़ों लोगों की जान बच गई.

Bihar Train Accident: पश्चिम चंपारण जिला के बगहा में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, कटिहार से दिल्ली जा रही चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 15705) वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल वाले इलाके में एक भैंसा से टकरा गई. यह घटना वाल्मीकिनगर रोड और पनियहवा स्टेशन के बीच मदनपुर रेलवे ढाला के पास हुई. घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, अचानक रेलवे ट्रैक पर एक भैंसा आ गया, जिससे तेज रफ्तार ट्रेन उससे टकरा गई.

ट्रेन चालक ने दिखाई सूझबूझ

दरअसल, यह घटना गुरुवार की देर शाम हुई. लेकिन इस दौरान ट्रेन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. जिससे ट्रेन डिरेल होने से बाल-बाल बच गई और सैकड़ों यात्रियों की जान सुरक्षित रही. जानकारी के मुताबिक, आस-पास के ग्रामीण इलाके से चरवाहे हर रोज अपने मवेशियों को चराने के लिए वीटीआर जंगल इलाके की ओर रेलवे ट्रैक पार करते हैं. इसी दौरान भैंसों के झुंड से एक भैंसा भटककर ट्रैक पर पहुंच गया और ट्रेन की चपेट में आ गया.

ट्रेन यात्रियों के बीच दहशत

घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच दहशत का माहौल बन गया. लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई. सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक का निरीक्षण किया, जिसके बाद परिचालन को फिर से सामान्य किया गया. इस दौरान रेलखंड पर कुछ समय के लिए ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही.

इससे पहले भी हो चुकी है घटनाएं

बताया जा रहा है कि यह इलाका वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आता है, जहां जंगली और पालतू जानवरों का रेलवे ट्रैक पर आना-जाना एक गंभीर और लगातार बनी रहने वाली समस्या है. पहले भी इस रास्ते पर बाघ, गैंडा, मगरमच्छ समेत कई जानवरों के ट्रेन से टकराने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जंगल से सटे रेल ट्रैक पर बाउंड्री वॉल बनाई गई है, लेकिन इसके बावजूद घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

स्टेशन मास्टर ने क्या कहा?

इस संबंध में वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन के स्टेशन मास्टर पी.एन. पाण्डेय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि चालक की सतर्कता और त्वरित निर्णय से एक बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

(बगहा से चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट)

Also Read: Railway Bridge In Bihar: विक्रमशिला कटारिया पुल इस साल तक बनकर हो जायेगा तैयार, जानिये कहां तक पहुंचा काम

संबंधित टॉपिक्स
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

Preeti Dayal

Contributor

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement