Advertisement

Dularchand Murder Case: अनंत सिंह के भतीजों की बढ़ने वाली है मुश्किलें, अगर सरेंडर नहीं किये तो फिर होगा ये एक्शन

05/11/2025
Dularchand Murder Case: अनंत सिंह के भतीजों की बढ़ने वाली है मुश्किलें, अगर सरेंडर नहीं किये तो फिर होगा ये एक्शन

Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड को लेकर अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद जांच-पड़ताल जारी है. इस बीच अनंत सिंह के दो भतीजों कर्मवीर और राजवीर की मुश्किलें बढ़ने वाली है. पुलिस के मुताबिक, अगर ये लोग सरेंडर नहीं करते हैं तो इनकी कुर्की जब्ती की जायेगी.

Dularchand Murder Case: मोकामा विधानसभा के भदौर थाना इलाके में बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या में नामजद आरोपी अनंत सिंह के दो भतीजे कर्मवीर, राजवीर सहित चार फरार हैं. पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए उनके घर के साथ ही तमाम ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन ये सभी अंडरग्राउंड हो गये हैं. अगर ये लोग सरेंडर नहीं करते हैं तो इनकी संपत्ति की कुर्की जब्ती की जायेगी.

चुनाव के बाद होगी आगे की प्रक्रिया

जनकारी के मुताबिक, इसके लिए चुनाव के बाद कोर्ट में आवश्यक प्रक्रिया की जायेगी. पुलिस पहले वारंट लेगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई करेगी. संभावना यह जतायी जा रही है कि ये सभी बाहर से ही जमानत लेने की कोशिश कर सकते हैं.

बेऊर जेल में बढ़ी अनंत सिंह की सुविधा

बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. फिलहाल वे हाई सिक्योरिटी डिविजन वार्ड में बंद हैं. सूत्रों के अनुसार, उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है. वार्ड के पास अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है.

पटना पुलिस कर रही छापेमारी

पटना पुलिस की टीम अर्धसैनिक बलों के साथ मोकामा टाल, घोसवरी, भदौर और अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है. वीडियो फुटेज को देखकर कुछ अन्य लोगों का नाम हंगामा, उपद्रव, गाड़ियों में तोड़फोड़ और अन्य मामलों में सामने आया है. उन सभी को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, जिनके भी घर पर पुलिस पहुंच रही है, वे अंडरग्राउंड हो चुके हैं.

पंडारक थाने में लल्लू मुखिया सहित 6 पर केस

दूसरी ओर पंडारक थाने में मारपीट के आरोप में बाढ़ से राजद प्रत्याशी कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया, उनके भाई रणवीर यादव सहित 6 को नामजद आरोपी बनाया गया है. साथ ही पांच अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है. मामला पंडारक के करण कुमार ने दर्ज कराया है.

Also Read: बिहार के इस स्टेशन पर सुविधा विस्तार कर रहा रेलवे, तीन नए प्लेटफॉर्म का भी होगा निर्माण, जंक्शन पर कम होगा दबाव

Advertisement
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

Preeti Dayal

Contributor

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement