Advertisement
Home/पटना/Bihar: सत्ता के केंद्र में होंगे सम्राट, गृह मंत्री के लिए तैयार हो रहा 5 कमरों वाला हाईटेक ऑफिस 

Bihar: सत्ता के केंद्र में होंगे सम्राट, गृह मंत्री के लिए तैयार हो रहा 5 कमरों वाला हाईटेक ऑफिस 

13/12/2025
Bihar: सत्ता के केंद्र में होंगे सम्राट, गृह मंत्री के लिए तैयार हो रहा 5 कमरों वाला हाईटेक ऑफिस 
Advertisement

Bihar: बिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी का दफ्तर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दफ्तर के बगल में शिफ्ट होने वाला है. गृह मंत्री के लिए नया हाईटेक ऑफिस तैयार किया जा रहा है. गृह मंत्री का नया दफ्तर हर सुविधा से लैस होगा.

Bihar: बिहार के गृह मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के दफ्तर का पता जल्द ही बदलने जा रहा है. सम्राट का नया दफ्तर मुख्य सचिवालय में शिफ्ट किया जाएगा. नए साल की शुरुआत से गृह मंत्री का दफ्तर यही से ही काम करेगा. फिलहाल राज्य का गृह विभाग सरदार पटेल भवन से काम करता है, लेकिन सरदार पटेल भवन के निर्माण से पहले गृह विभाग भी मुख्य सचिवालय में ही हुआ करता था. अब एक बार फिर गृह विभाग की वापसी मुख्य सचिवालय में होने जा रही है.

इस वजह से बदला गया गृह विभाग का दफ्तर

गृह मंत्री बनने के बाद सम्राट ने सरदार पटेल भवन पहुंचकर पद संभाला था, जहां वर्तमान में गृह मंत्री का चैंबर स्थित है. हालांकि सरदार पटेल भवन की मुख्य सचिवालय से अधिक दूरी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि गृह मंत्री का चैंबर मुख्य सचिवालय में ही तैयार किया जाए. इससे प्रशासनिक समन्वय और निर्णय प्रक्रिया में तेजी आएगी. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गृह विभाग का प्रभार था. कैबिनेट की बैठकें भी मुख्य सचिवालय में ही होती हैं और सरकार के अधिकांश बड़े फैसले यहीं लिए जाते हैं. ऐसे में गृह मंत्री का कार्यालय मुख्य सचिवालय में होना सरकार के कामकाज को और सुगम बनाएगा.

हाईटेक चैंबर का हो रहा निर्माण

मुख्य सचिवालय में गृह मंत्री सम्राट चौधरी के लिए एक नया हाईटेक चैंबर बनाया जा रहा है. भवन निर्माण विभाग ने चैंबर अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली है और निर्माण कार्य तेजी से जारी है. दो मंत्रालयों के स्थान को मिलाकर गृह मंत्री का यह नया चैंबर तैयार किया जा रहा है. चैंबर की लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 19 फीट होगी. इसके साथ ही एक बड़ा और आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी बनाया जा रहा है.

डीजीपी का रहा है यह चैंबर

जिस चैंबर को अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के लिए तैयार किया जा रहा है, वह पहले बिहार के डीजीपी का चैंबर हुआ करता था. मुख्य सचिवालय में शिफ्ट होने के बाद सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधिक नजदीक रहेंगे, जिससे प्रशासनिक तालमेल बेहतर होगा. इसके साथ ही गृह सचिव भी एक बार फिर मुख्य सचिवालय में ही बैठेंगे.

कमरा संख्या 284 होगा सम्राट का दफ्तर

मुख्य सचिवालय में कमरा संख्या 284 गृह मंत्री सम्राट चौधरी का और कमरा संख्या 289 गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) का नया पता होगा. कुल पांच कमरे गृह विभाग को अलॉट किए गए हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अंतिम चरण में काम

पांच कमरों में से तीन कमरों में चैंबर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. बिजली से जुड़े सभी काम पूरे हो चुके हैं, जबकि टाइल्स लगाने और अन्य साज-सज्जा का काम जारी है. दीवारों पर वॉल पुट्टी, वॉशरूम और अन्य बुनियादी कार्य पूरे कर लिए गए हैं. अब केवल फिनिशिंग का काम बाकी है. गौरतलब है कि गृह विभाग को साल 2018 में सरदार पटेल भवन में शिफ्ट किया गया था, लेकिन अब एक बार फिर प्रशासनिक सुविधा और सुचारु संचालन के लिए गृह विभाग की वापसी मुख्य सचिवालय में होने जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: मुख्यमंत्री से नहीं लालू-राबड़ी से न्याय मांगे रोहिणी, नीतीश के मंत्री ने क्यों कही ये बात?

संबंधित टॉपिक्स
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

Prashant Tiwari

Contributor

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement