Advertisement

‘ए मोदी जी’ से लेकर ‘त्रिदेव’ तक, चुनावी तापमान को बढ़ा रहे हैं ये राजनीतिक पोस्टर 

06/09/2025
‘ए मोदी जी’ से लेकर ‘त्रिदेव’ तक, चुनावी तापमान को बढ़ा रहे हैं ये राजनीतिक पोस्टर 

Bihar Political News: बिहार चुनाव से पहले पोस्टर पॉलिटिक्स ने गर्माहट बढ़ा दी है. मोकामा में एनडीए सम्मेलन के पोस्टर में अनंत सिंह की तस्वीर चर्चा में है, वहीं लालू यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोला. पटना आरजेडी दफ्तर के बाहर तेजस्वी, राहुल और अखिलेश संग ‘त्रिदेव’ पोस्टर लगाया गया. पोस्टर वॉर से सियासी मुकाबला और तेज हो गया है.

Bihar Poster War in Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर पॉलिटिक्स ने सियासी सरगर्मी को और बढ़ा दिया है. मोकामा में 16 सितंबर को होने वाले NDA कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले एक पोस्टर सामने आया है, जिसने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. इस पोस्टर में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की तस्वीर लगी हुई है. खास बात यह है कि पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की तस्वीर भी शामिल की गई है. पोस्टर पर बड़े अक्षरों में लिखा है- “जनता मालिक..सादर आमंत्रित”. इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि अनंत सिंह एनडीए खेमे से मोकामा सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

लालू यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर 

पोस्टर वार का सिलसिला यहीं नहीं रुका. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा सियासी हमला बोला है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- “ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार में और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फॉर्मूला बिहार में नहीं चलेगा.” लालू यादव के इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है.

RJD ऑफिस के बाहर लगा ‘त्रिदेव’ का पोस्टर

वहीं पटना के आरजेडी कार्यालय के बाहर भी एक नया पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई है. यह पोस्टर आरजेडी समर्थक भाई धर्मेंद्र मुखिया की ओर से लगाया गया है. इसमें लिखा है- “विरोधियों का करेंगे सर्वनाश, कहलाएंगे त्रिदेव.” इस संदेश के जरिए विपक्षी दलों ने एकजुटता का संकेत दिया है और बीजेपी-एनडीए गठबंधन को सीधी चुनौती देने की कोशिश की है.

Also read: लालू यादव का पीएम मोदी पर वार, बोले- बिहार में विक्ट्री, गुजरात में फैक्ट्री…

बिहार की सियासत में सुर्खियों में रहता है पोस्टर

बिहार की सियासत में पोस्टर वॉर हमेशा चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा रहा है. इस बार भी तस्वीरें और नारों के जरिए पार्टियां मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने में जुट गई हैं. एनडीए जहां मोकामा से अनंत सिंह की संभावित उम्मीदवारी को लेकर सुर्खियों में है, वहीं आरजेडी महागठबंधन विपक्षी एकजुटता दिखाने पर जोर दे रहा है. जाहिर है, पोस्टरों के जरिए शुरू हुई यह लड़ाई चुनावी रण में आने वाले दिनों में और तेज होगी.

Advertisement
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

Nishant Kumar

Contributor

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement