पटना. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के सफल समापन के बाद पहली बार मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) विनोद सिंह गुंजियाल सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. विभागीय सभागार में आहुत बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वोटरलिस्ट अद्यतीकरण के तहत दावे और आपत्तियों का निष्पादन समय पर करने का निदेश दिया. साथ ही स्नातक/शिक्षक निर्वाचन के लिए तैयार होनेवाली वोटरलिस्ट के अंतिम प्रकाशन की तैयारियों पर भी चर्चा की और इसे भी समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. सीइओ ने हर वर्ष आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस- 2026 की तैयारियों पर भी चर्चा की .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





