Advertisement
Home/पटना/RJD: रिजल्ट के बाद पहली बार एक्शन में तेजस्वी, टुनटुन यादव सहित 32 भोजपुरी गायकों को भेजा नोटिस, जानिए पूरा मामला

RJD: रिजल्ट के बाद पहली बार एक्शन में तेजस्वी, टुनटुन यादव सहित 32 भोजपुरी गायकों को भेजा नोटिस, जानिए पूरा मामला

23/11/2025
RJD: रिजल्ट के बाद पहली बार एक्शन में तेजस्वी, टुनटुन यादव सहित 32 भोजपुरी गायकों को भेजा नोटिस, जानिए पूरा मामला
Advertisement

RJD: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद को करारी हार मिली. इस चुनाव में प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने उन गानों का जिक्र कई बार किया जो राजद के समर्थन में गाये गए थे. पीएम ने कहा था कि अभी सरकार भी नहीं आई है और इनके समर्थक ऐसे उन्मादी गाना गा रहे हैं. ऐसे 32 गायकों को राजद ने नोटिस भेजा है.

RJD: ‘सिक्सर के छह गोली छाती में’ और ‘लठिया के जोर से लनटेनवा ‘ जैसे गाना गाने वालों को राजद अब कोर्ट में खड़ा करने जा रहा है. पार्टी का मानना है कि इस तरह के गानों को राजद से जोड़कर देखा गाया और प्रचारित किया. इस तरह के गाना गाने वाले 32 गायकों / अभिनेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. अगर उनके जवाब संतोषजनक नहीं पाये गये तो लीगल नोटिस जारी करते हुए उनके खिलाफ कोर्ट में कानूनी कार्रवाई शुरू की जायेगी.

क्या बोले शक्ति सिंह यादव

इस नोटिस दिये जाने की राजद ने आधिकारिक पुष्टि की है. बिहार प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इस संबंध में बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान कई गानों को जाति और पार्टी विशेष से जोड़ कर प्रचारित किया गया. यहां तक कि हमारी पार्टी पर यह गाने थोपे गये. जिन गानों को हमारी पार्टी ने अप्रूव ही नहीं किया. अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल पर हमने इस तरह के किसी भी गाने को प्रचारित भी नहीं किया.

राजद की छवि धूमिल की गई

शक्ति यादव ने कहा कि इन गानों के जरिये राजद की छवि धूमिल की गयी. इसलिए हमारी पार्टी को यह नोटिस जारी करने पड़े हैं. शक्ति यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इन गानों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई भी की जायेगी.

कुल मिलाकर राजद का कहना है कि कई ऐसे गायकों जिन्होंने राजद और उसके नेता लालू प्रसाद या तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम लेकर गाने गये हैं, उन सभी गायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जा रहे हैं.

इनमें भोजपुरी गायक टुनटुन यादव के साथ-साथ मैथिली और मगही के कई कलाकार शामिल हैं, जिनमें से कुछ बिहार से बाहर के राज्यों के भी हैं. नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि कलाकार अपनी प्रतिक्रिया नहीं देंगे तो उन पर मानहानि का मामला दर्ज किया जाएगा. राजद ने अभी इन गायकों की सूची सार्वजनिक नहीं की है.

इसे भी पढ़ें:  एक्साइज सुपरिटेंडेंट के पटना समेत 4 ठिकानों पर रेड, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन, आय से 1.5 करोड़ ज्यादा कमाई

संबंधित टॉपिक्स
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

Paritosh Shahi

Contributor

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement