Samastipur News:भोरे जयराम के लोगों ने सड़क निर्माण कार्य रोका

Prabhat Khabar
N/A
Samastipur News:भोरे जयराम के लोगों ने सड़क निर्माण कार्य रोका

स्लूइस गेट से लेकर त्रिमुहानी तक बांध सड़क के मजबूतीकरण, सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण कार्य को लेकर जल संसाधन विभाग द्वारा एक योजना स्वीकृत की गई.

Samastipur News:खानपुर : प्रखंड क्षेत्र को रोसड़ा, विभूतिपुर एवं उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से जोड़ने वाली मुख्य सड़क में बूढ़ी गंडक नदी के बाएं तटबंध पर हरिहरपुर खेढ़ी स्लूइस गेट से लेकर त्रिमुहानी तक बांध सड़क के मजबूतीकरण, सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण कार्य को लेकर जल संसाधन विभाग द्वारा एक योजना स्वीकृत की गई. जिसके बाद इस क्षेत्र के लोगों में मजबूत बांध बनने से बाढ़ की स्थिति में सुरक्षा और सड़क चौड़ीकरण से निर्बाध आवागमन की सहूलियत की आशा जागी थी. लेकिन इसी बीच ग्रामीण कार्य विभाग के संवेदक प्रत्यक्षा कंस्ट्रक्शन द्वारा जहांगीरपुर पंचायत के डकारी चौक से लेकर त्रिमुहानी होते हुए धाईध बिशनपुर तक सड़क निर्माण की योजना पर कार्य शुरू हो गया. इस निर्माण कार्य में डकारी चौक से हरिहरपुर खेढ़ी ढाला तक करीब सात किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया. सोमवार को इस कार्य को लेकर जब संवेदक कर्मी भोरे जयराम पंचायत में कार्य को करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने संवेदक के कर्मी से कार्य को रोकने की बात जल संसाधन विभाग के अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने को लेकर करने लगे. जिसके बाद निर्माण कार्य को रोक दिया गया. संवेदक कर्मी अर्जुन सिंह ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा उन्हें या उनकी कंपनी को जल संसाधन विभाग द्वारा कार्य पर रोक लगाने की आधिकारिक सूचना नहीं है. लेकिन जल संसाधन विभाग द्वारा जारी आदेश की कॉपी ग्रामीणों ने उपलब्ध कराया है. विभागीय निर्देशों का पालन किया जायेगा. पूछने पर जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल समस्तीपुर के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विभाग द्वारा त्रिमुहानी से लेकर हरिहरपुर खेढ़ी तक बाएं तटबंध के 107 किलोमीटर से लेकर 118 किलोमीटर के बीच कुल 11.370 किलोमीटर की दूरी में बांध की मजबूतीकरण और चौड़ीकरण कर बिटूमिनस सड़क का निर्माण कार्य होना है. किसी अन्य विभाग को बिना विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बिना किसी भी तरह का कार्य पर रोक है. योजना में निविदा की प्रक्रिया संपन्न कर एजेंसी चयन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा जल संसाधन विभाग से वर्षों पूर्व अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया गया था. हालिया अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया है. लेकिन जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ एक ज्वाइंट विजिट कर मामले के निराकरण की कोशिश की जायेगी. कार्य को रोकने वाले ग्रामीणों में शामिल मो. शाहनवाज ने बताया कि ग्रामीणों को बांध का मजबूतीकरण और चौड़ीकरण के साथ चौड़ी सड़क चाहिए. जिसको लेकर वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अशोक कुमार के अथक प्रयास से इस सड़क का एक योजना जल संसाधन विभाग से स्वीकृत हुआ है. उसी योजना के तहत इस बांध सड़क का मजबूतीकरण और चौड़ीकरण चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store