Samastipur News: समस्तीपुर : जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के संदेश को मजबूत करने के उद्देश्य से शनिवार को बहादुरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में जिला स्तरीय जल जीवनहरियाली क्विज प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया. डीपीओ एसएसए जमालुद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रतियोगिता में नवमी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन और सतत विकास के प्रति वैज्ञानिक सोच को विकसित करना रहा. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रितेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल और हरियाली की सुरक्षा केवल किताबों तक सीमित विषय नहीं है, बल्कि यह हमारे दैनिक जीवन से जुड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे घर, विद्यालय और समाज हर स्तर पर जल व पर्यावरण संरक्षण को अपनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बेहतरीन ज्ञान और समझ का प्रदर्शन किया. समस्तीपुर प्रखंड के उच्च मध्य विद्यालय विष्णुपुरबांदे के छात्र शिवम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में बाजी मारी. वहीं मध्य विद्यालय विशनपुर की छात्रा कुमारी सुरभि ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि वारिसनगर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय कुसैया के खुशी राज ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता का निष्पक्ष एवं सुचारु संचालन निर्णायकों की सक्रिय भूमिका से संभव हुआ. उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम के शिक्षक सुभीत कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय जितवारपुर चौथ के शिक्षक विनय कुमार विनय और मध्य विद्यालय शंभूपट्टी के शिक्षक फिरोज अंसारी ने निर्णायक के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम में मीडिया संभाग के हरिश्चंद्र राम, लेखपाल प्रतीक कुमार, यशवंत भारती सहित विभिन्न प्रखंडों से आए शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे. समापन अवसर पर आयोजकों ने विश्वास व्यक्त किया कि इस तरह की शैक्षणिक प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में जिम्मेदारी और जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ समाज में जल–जीवन–हरियाली अभियान को नई दिशा और मजबूती प्रदान करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है







