Samastipur News:क्यूआर कोड स्कैन कर टीटीई करेंगे रेल टिकट का सत्यापन

Prabhat Khabar
N/A
Samastipur News:क्यूआर कोड स्कैन कर टीटीई करेंगे रेल टिकट का सत्यापन

सोनपुर मंडल ने टिकट जांच कार्य को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने के लिए मंडल के सभी टिकट निरीक्षक अब अपने हैंड-हेल्ड टर्मिनल डिवाइसों व मोबाइल फ़ोनों में उपलब्ध टीटीई ऐप का सक्रिय रूप से उपयोग कर रहे हैं.

Samastipur News:समस्तीपुर : सोनपुर मंडल ने टिकट जांच कार्य को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने के लिए मंडल के सभी टिकट निरीक्षक अब अपने हैंड-हेल्ड टर्मिनल डिवाइसों व मोबाइल फ़ोनों में उपलब्ध टीटीई ऐप का सक्रिय रूप से उपयोग कर रहे हैं. यह एंड्रॉइड आधारित ऐप ड्यूटी पर तैनात टीटीई को रेलवे टिकट पर मुद्रित क्यू आर कोड को स्कैन कर टिकट की वास्तविकता की तुरंत पुष्टि करने में सक्षम बनाता है. मंडल के सभी टीटीई स्लीपर यूनिट, स्क्वॉड यूनिट व स्थिर (स्टैटिक) इकाई इस ऐप का व्यापक उपयोग कर रही है. प्रतिदिन हजारों टिकट इस ऐप के माध्यम से स्कैन किये जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार के फर्जी अथवा छेड़छाड़ किये गये टिकट को तुरंत पहचाना जा सके. स्कैन किये गये टिकटों का विवरण गूगल शीट्स के माध्यम से नियमित रूप से अद्यतन किया जा रहा है. इसकी निगरानी मंडल एवं जोनल मुख्यालय स्तर पर सतत रूप से की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store