7th Pay Commission: महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जो 12 प्रतिशत की वृद्धि की है, वो एक जुलाई, 2024 से प्रभावी होगा. सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के अनुसार, डीए को 443 प्रतिशत से संशोधित कर 455 प्रतिशत किया या है. इसका भुगतान फरवरी, 2025 के वेतन के साथ नकद में किया जाएगा, जिसमें एक जुलाई 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक का बकाया भी शामिल है.
DA में बढ़ोतरी से 17 लाख कर्मचारियों को होगा लाभ
राज्य वित्त विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि डीए बढ़ोतरी से लगभग 17 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है. बताया गया, संशोधित महंगाई भत्ते पर होने वाले खर्च को सरकारी कर्मचारियों के लिए संबंधित वेतन और भत्ते के मद में आवंटित बजटीय प्रावधानों से पूरा किया जाएगा.





