अपने पसंदीदा शहर चुनें

Gud ki khurmi Recipe: इस आसान रेसिपी से घर पर झटपट बनेगी गुड़ की खुरमी, नए साल पर करें ट्राई

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
Gud ki khurmi Recipe: इस आसान रेसिपी से घर पर झटपट बनेगी गुड़ की खुरमी, नए साल पर करें ट्राई

Gud ki khurmi Recipe: नए साल पर अगर आप घर में मिठाई बनाने की सोच रहे हैं तो इस लिस्ट में गुड़ की खुरमी को भी शामिल करें. यह बहुत ही टेस्टी मिठाई है.

Gud ki khurmi Recipe: किसी त्योहार का मजा तब दोगुना हो जाता है जब घर पर बन रहे व्यंजनों में मन पसंद राज्यों के व्यंजन का भी तड़का लग जाए. नए साल के मौके पर इस बार आप छत्तीसगढ़ की फेमस मिठाई गुड़ की खुरमी का स्वाद जरूर चखें. इस मिठाई को विशेष अवसरों पर बनाया जाता है. आप आपको इस मिठाई को बनाने की सिंपल रेसिपी बताते हैं.

गुड़ की खुरमी बनाने की सामग्री  

  • गेहूं का आटा – 2 कप
  • सूजी – आधा कप
  • गुड़ – 1 कप
  • नारियल पाउडर – आधा कप
  • तिल – 4 चम्मच
  • घी – आधा कप
  • तेल – आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  • पानी – आवश्यकतानुसार

इसे भी पढ़ें: Rajasthani Pheni Sweet: बहुत ही खास है राजस्थान की मिठाई फेनी, इसकी खुशबू ही बना देगी दीवाना

गुड़ की खुरमी बनाने की विधि

  • गुड़ की खुरमी बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन में गुड़ और पानी डालकर इसका घोल तैयार करे.
  • फिर एक बाउल में आप आटा, सूजी, नारियल का पाउडर और तिल डाल कर गूंथ लें.
  • इस आटा से आप छोटी-छोटी साइज की लोई बनाकर गोल कर उसे चपटा शेप दें.
  • अब आप धीमी आंच पर इसे फ्राई करें.
  • खुरमी जब दोनों तरफ से हल्की ब्राउन हो जाए तब इसे एक प्लेट में निकाल लें.
  • ठंडा होने के बाद आप इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके कई दिनों तक खा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Gulab Jamun Recipe: घर पर बनाएं बाजार जैसी सॉफ्ट और टेस्टी गुलाब जामुन, नोट करें रेसिपी

इसे भी पढ़ें: kaju Jalebi Recipe: नहीं खाई होगी ऐसी शाही काजू जलेबी, बहुत आसान है इसकी रेसिपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store