अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

बैटल ऑफ गलवान के लिए रास्ता खाली

\n\n\n\n

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होने वाली ‘अल्फा’ अब उस तारीख पर नहीं आएगी. यश राज फिल्म्स ने सलमान खान की फिल्म के लिए रास्ता खाली किया है और अब ‘अल्फा’ की नई रिलीज डेट जल्द घोषित की जाएगी. मेकर्स फिलहाल आने वाले महीनों की फिल्मों की लिस्ट देखकर सही समय तय करना चाहते हैं, ताकि फिल्म को पूरा स्पेस मिल सके. 

\n\n\n\n

शुरुआत में यह फिल्म क्रिसमस 2025 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन और बाकी काम समय पर पूरे न हो पाने की वजह से इसे आगे बढ़ाकर अप्रैल 2026 कर दिया गया था. अब एक बार फिर इसकी तारीख बदली गई है.

\n\n\n\n

कैसी होगी अल्फा की कहानी?

\n\n\n\n

‘अल्फा’ यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इस यूनिवर्स में पहले से ही ‘एक था टाइगर’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी फिल्में शामिल हैं. ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट के साथ शरवरी और बॉबी देओल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फैंस को इसकी झलक ‘वॉर 2’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में मिल चुकी है, जहां बॉबी देओल का किरदार और ‘अल्फा’ नाम ने लोगों की उत्सुकता और बढ़ा दी थी.

\n\n\n\n

वहीं दूसरी ओर, सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ भी काफी खास मानी जा रही है. यह फिल्म साल 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है. सलमान खान इस फिल्म में शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं और इसे खुद सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं.

\n\n\n\n

ये भी पढ़ें: Dhurandhar की सफलता पर अनुपम खेर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘विदेशों से लोग मुझे फोन कर रहे हैं’

\n\n\n\n

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 22: ‘धुरंधर’ के आगे टिकना हुआ मुश्किल, 22 दिनों में ‘जवान’ के बाद इन दो मेगा फिल्मों के रिकॉर्ड पर नजर

\n"}

Alpha Movie: 'बैटल ऑफ गलवान' के कारण 'अल्फा' की रिलीज पर लगा ब्रेक? ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने किया खुलासा

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
Alpha Movie: 'बैटल ऑफ गलवान' के कारण 'अल्फा' की रिलीज पर लगा ब्रेक? ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने किया खुलासा

Alpha Movie: आलिया भट्ट की फिल्म ‘अल्फा’ की रिलीज एक बार फिर टल गई है और अब यह अप्रैल 2026 में भी नहीं आए. सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ के साथ टक्कर से बचने के लिए मेकर्स ने यह फैसला लिया है.

Alpha Movie: आलिया भट्ट के फैंस को एक बार फिर थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि उनकी आने वाली फिल्म ‘अल्फा’ की रिलीज डेट फिर से आगे बढ़ा दी गई है. पहले ही कई बार टल चुकी यह फिल्म अब अप्रैल 2026 में भी रिलीज नहीं होगी. जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई है. लोग यह जानने की कोशिश करने लगे कि आखिर इसकी वजह क्या है?

बता दें, अप्रैल 2026 में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती थी. एक तरफ आलिया भट्ट की ‘अल्फा’ और दूसरी तरफ सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’. दोनों ही फिल्मों से दर्शकों की उम्मीदें भी काफी ऊंची हैं. ऐसे में मेकर्स किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते थे. 

बैटल ऑफ गलवान के लिए रास्ता खाली

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होने वाली ‘अल्फा’ अब उस तारीख पर नहीं आएगी. यश राज फिल्म्स ने सलमान खान की फिल्म के लिए रास्ता खाली किया है और अब ‘अल्फा’ की नई रिलीज डेट जल्द घोषित की जाएगी. मेकर्स फिलहाल आने वाले महीनों की फिल्मों की लिस्ट देखकर सही समय तय करना चाहते हैं, ताकि फिल्म को पूरा स्पेस मिल सके. 

शुरुआत में यह फिल्म क्रिसमस 2025 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन और बाकी काम समय पर पूरे न हो पाने की वजह से इसे आगे बढ़ाकर अप्रैल 2026 कर दिया गया था. अब एक बार फिर इसकी तारीख बदली गई है.

कैसी होगी अल्फा की कहानी?

‘अल्फा’ यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इस यूनिवर्स में पहले से ही ‘एक था टाइगर’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी फिल्में शामिल हैं. ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट के साथ शरवरी और बॉबी देओल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फैंस को इसकी झलक ‘वॉर 2’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में मिल चुकी है, जहां बॉबी देओल का किरदार और ‘अल्फा’ नाम ने लोगों की उत्सुकता और बढ़ा दी थी.

वहीं दूसरी ओर, सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ भी काफी खास मानी जा रही है. यह फिल्म साल 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है. सलमान खान इस फिल्म में शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं और इसे खुद सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar की सफलता पर अनुपम खेर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘विदेशों से लोग मुझे फोन कर रहे हैं’

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 22: ‘धुरंधर’ के आगे टिकना हुआ मुश्किल, 22 दिनों में ‘जवान’ के बाद इन दो मेगा फिल्मों के रिकॉर्ड पर नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store