Bawra Mann Episode 3: फिल्मों के जरिए सालों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले विपुल अमृतलाल शाह अब अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल के जरिए लगातार दमदार कंटेंट पेश कर रहे हैं. उनकी नई वीकली वेब सीरीज ‘बावरा मन’ के पहले दो एपिसोड रिलीज होते ही दर्शकों के बीच खास पहचान बना चुके हैं. मजबूत कहानी, प्रभावशाली अभिनय और इमोशनल टच की वजह से इस सीरीज को खूब सराहना मिल रही है.
हर शुक्रवार रिलीज होने वाली इस सीरीज का तीसरा एपिसोड इस हफ्ते दर्शकों के लिए एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आ रहा है. एपिसोड 3 में दिखाया जाएगा कि मेघा की एंट्री ईशान की ज़िंदगी और उसके सफर को पूरी तरह बदल देती है. यह मोड़ कहानी को एक नई दिशा देता है, जिससे आने वाले एपिसोड्स को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है.
तीसरे एपिसोड के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने एक खास कैप्शन शेयर किया है, जिसमें इशारों-इशारों में आने वाले बड़े बदलाव की झलक दी गई है. इस कैप्शन ने फैंस के बीच चर्चाओं को और तेज कर दिया है.
फिलहाल दर्शक ‘बावरा मन’ के एपिसोड 1 और 2 सनशाइन पिक्चर्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. सीरीज का नया एपिसोड हर शुक्रवार रिलीज किया जाता है.
डिजिटल विंग की जिम्मेदारी संजय उपाध्याय संभाल रहे हैं. ‘बावरा मन’ में अरुण चौधरी, तेजस्वी सिंह अहलावत, सौम्या शुक्ला और मायंक मूर्ति अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. शो का निर्माण आशीष ए. शाह ने किया है, जबकि निर्देशन की कमान सचिन ने संभाली है.
सनशाइन पिक्चर्स वह प्रतिष्ठित बैनर है, जिसने आंखें, नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, कमांडो: ए वन मैन आर्मी, फोर्स और द केरल स्टोरी जैसी कई यादगार और सफल फिल्में दी हैं. इसके साथ ही बैनर के पास 2026 में रिलीज होने वाली कई बड़ी फिल्मों की मजबूत लाइन-अप भी मौजूद है.





