Advertisement
Home/Business/क्या आप हैं तैयार? ICICI Prudential AMC का IPO मचाने वाला है तहलका

क्या आप हैं तैयार? ICICI Prudential AMC का IPO मचाने वाला है तहलका

19/12/2025
क्या आप हैं तैयार? ICICI Prudential AMC का IPO मचाने वाला है तहलका
Advertisement

ICICI Prudential AMC IPO: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल AMC का आईपीओ अब शेयर मार्केट में डेब्यू करने वाला है. जानिए क्यों ग्रे मार्केट प्रीमियम 526 रुपये तक पहुंचा है और निवेशकों में उत्साह बढ़ा है. इस आईपीओ में रिटेल और बड़े निवेशकों की जबरदस्त हिस्सेदारी, PL Capital की ‘बाय’ रेटिंग और लंबी अवधि में 3,000 रुपये तक का टारगेट इसे खास बनाता हैं. आईपीओ सब्सक्रिप्शन, कीमत और लॉट साइज की पूरी जानकारी पायें. साथ ही, युवा निवेशकों के लिए ये बिल्कुल सही मौका है मार्केट ट्रेंड और शेयर की डिमांड समझने का. स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले जानें ये कैसे आपके लिए फायदे का सौदा बन सकता है.

ICICI Prudential AMC IPO: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड का आईपीओ अब शेयर मार्केट में डेब्यू करने वाला है. शुक्रवार 19 दिसंबर को ये कंपनी की शेयर्स पहली बार खुलने वाली हैं. इस आईपीओ की कीमतें और मार्केट में मांग इतनी ज्यादा रही है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 526 रुपये तक पहुंच गया है, जो पहले दिन से काफी ऊपर है. मतलब ये है कि निवेशकों का इस कंपनी पर भरोसा और उत्साह काफी है. लेकिन ध्यान रहे की GMP सिर्फ एक संकेत है कि लोग कितनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ये सही-सही लिस्टिंग प्राइस नहीं बताता है.

कितना फायदा होगा शेयर में निवेश करने से?

ब्रोकर PL Capital ने इस शेयर को ‘बाय’ रेटिंग दी है. उनकी राय में कंपनी का बिजनेस काफी मजबूत है. बेहतर रिटर्न्स, म्यूचुअल फंड में बढ़ती सेल्स, और नॉन-एमएफ रिवेन्यू का अच्छा हिस्सा इसे मार्केट में और बेहतर बनाता है. उनका अनुमान है कि लंबी अवधि में इस शेयर का प्राइस 3,000 रुपये तक जा सकता है. उनका कहना है कि ICICI AMC भविष्य में HDFC AMC और NAM की तुलना में प्रीमियम प्राप्त कर सकता है क्योंकि इसका वितरण नेटवर्क और डाइवर्सिफिकेशन बेहतर है.

आईपीओ का सब्सक्रिप्शन और कीमतें

ICICI Prudential AMC का आईपीओ लोगों और बड़े निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा है. रिटेल कैटेगरी में 2.5 गुना, QIB कैटेगरी में 123 गुना और NII कैटेगरी में 22 गुना तक सब्सक्रिप्शन हुआ है. आईपीओ का टॉप प्राइस 2,165 रुपये रखा गया था और एक लॉट में 6 शेयर लेने होंगे. रिटेल निवेशक के लिए न्यूनतम निवेश लगभग 12,990 रुपये था.

क्यों है युवा निवेशकों के लिए ध्यान देने लायक?

अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करने का सोच रहे हैं तो ये आईपीओ आपको मार्केट के रुझान और शेयर की डिमांड समझने का अच्छा मौका देता है. हालांकि, याद रहे कि शेयर मार्केट में निवेश हमेशा रिस्क के साथ आता है.

Also Read: Upcoming IPO: शेयर बाजार में नए आईपीओ की तैयारी, सेबी ने 7 कंपनियों को दी हरी झंडी

संबंधित टॉपिक्स
Soumya Shahdeo

लेखक के बारे में

Soumya Shahdeo

Contributor

सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement

EMI Calculator

500,000
10.5%
5 Years
Monthly EMI0
Total Interest0
Total Amount0
Advertisement
Advertisement
Advertisement