Chandrababu Naidu Net Worth: एन च्रद्रबाबू नायडू की संपत्ति में हाल के दिनों में और बढ़ोतरी हुई है. मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें लाखों रुपये की सैलरी मिलती है. इसके अलावा उनकी पत्नी के नाम पर भी करोड़ों की संपत्ति है. चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में 3,35,000 रुपये की सैलरी मिलती है. इसके अलावा उन्हें सरकारी आवास, यात्रा भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं और अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं.
चंद्रबाबू नायडू के पास चल संपत्ति 810 करोड़ से अधिक
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार चंद्रबाबू नायडू के पास चल संपत्ति 8,10,42,29,047 रुपये है. जबकि अचल संपत्ति 1,21,41,41,609 रुपये है. उनकी पत्नी नारा भुवनेश्वरी के पास हेरिटेज फूड्स लिमिटेड के शेयरों का बड़ा हिस्सा है. जिसकी कुल कीमत 764 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.
चंद्रबाबू नायडू के पास करोड़ों के सोना और चांदी हैं
चंद्रबाबू नायडू के पास करोड़ों रुपये से अधिक के सोना और चांदी हैं. उनकी पत्नी के पास 3.4 किलो सोना है. जबकि 41.5 किलोग्राम चांदी है.
चंद्रबाबू नायडू के पास है एंबेसडर कार
चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव के समय जो हलफनामा दिया था, उसके अनुसार उनके पास एक एंबेसडर कार है. जिसकी कीमत 2 लाख है. उनके पास कृषि योग्य भूमि 55 लाख रुपये तक की है. जबकि गैर कृषि भूमि 77 लाख रुपये की है. उनके पास व्यावसायिक भवन और आवासीय भवन हैं. व्यावसायिक भवन की 30 करोड़ रुपये की है. जबकि आवासीय भवन 35 करोड़ रुपये की है.










