अपने पसंदीदा शहर चुनें

E-Passport: अब पासपोर्ट में भी लगेगी चिप, जानिए क्या है ई-पासपोर्ट और कैसे बनवाएं

Prabhat Khabar
13 May, 2025
E-Passport: अब पासपोर्ट में भी लगेगी चिप, जानिए क्या है ई-पासपोर्ट और कैसे बनवाएं

E-Passport: ई-पासपोर्ट में लगी चिप में पासपोर्ट धारक की फोटो, फिंगरप्रिंट, सिग्नेचर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी डिजिटल रूप में सुरक्षित रहती है. इसका मकसद है पहचान की चोरी, फर्जी पासपोर्ट और धोखाधड़ी जैसे मामलों को रोकना.

E-Passport: भारत सरकार ने तकनीक की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए ई-पासपोर्ट सेवा की शुरुआत की है. यह नया पासपोर्ट देखने में भले ही पारंपरिक पासपोर्ट जैसा ही हो, लेकिन इसके अंदर लगी इलेक्ट्रॉनिक चिप इसे कहीं अधिक स्मार्ट और सुरक्षित बनाती है. सरकार का कहना है कि यह पहल भारत को एक डिजिटल और स्मार्ट ट्रैवल सिस्टम की ओर ले जाएगी.

ई-पासपोर्ट में क्या खास है?

ई-पासपोर्ट में लगी चिप में पासपोर्ट धारक की फोटो, फिंगरप्रिंट, सिग्नेचर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी डिजिटल रूप में सुरक्षित रहती है. इसका मकसद है पहचान की चोरी, फर्जी पासपोर्ट और धोखाधड़ी जैसे मामलों को रोकना. साथ ही, यह यात्रियों की सुविधा को भी बढ़ाता है. इसे इलेक्ट्रॉनिक या बायोमेट्रिक पासपोर्ट भी कहा जाता है क्योंकि इसमें यात्रियों की बायोमेट्रिक डिटेल्स इलेक्ट्रॉनिक रूप से दर्ज होती हैं. शुरुआत में इसे गोवा, जम्मू, चेन्नई, हैदराबाद और जयपुर जैसे शहरों में ट्रायल के रूप में शुरू किया गया था, लेकिन जल्द ही यह सुविधा देशभर में लागू की जाएगी.

ई-पासपोर्ट से यात्रियों को क्या फायदे मिलेंगे?

  • अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स पर इमीग्रेशन प्रक्रिया तेज और आसान होगी.
  • इमीग्रेशन मशीनें चिप को स्कैन कर तुरंत जानकारी पढ़ लेंगी, जिससे लंबी कतारों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
  • डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और नकली या डुप्लीकेट पासपोर्ट बनाना लगभग असंभव हो जाएगा.

ई-पासपोर्ट के लिए कैसे करें आवेदन?

ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया सामान्य पासपोर्ट जैसी ही है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें

  1. passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करें.
  2. नई रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरें
  3. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन क्रेडेंशियल्स मिलेंगे.
  4. लॉगिन करने के बाद ‘Fresh Passport’ या ‘Re-issue Passport’ विकल्प चुनें.
  5. दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करें और उसमें मांगी गई सभी जानकारी भरें.
  6. पहचान पत्र, जन्मतिथि प्रमाण, एड्रेस प्रूफ जैसे आवश्यक दस्तावेज अटैच करें और फॉर्म को स्कैन करके सबमिट करें.
  7. तय शुल्क ऑनलाइन जमा करें और अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक करें.
  8. निर्धारित दिन पर पासपोर्ट सेवा केंद्र जाकर सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करवाएं.
  9. वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका ई-पासपोर्ट आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा.

(इस खबर को साक्षी सिन्हा ने तैयार किया है. वे प्रभात खबर के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं)

Also Read : रेंट एग्रीमेंट हमेशा 11 महीने का ही क्यों होता है? जानिए इसके पीछे की कानूनी वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store