अपने पसंदीदा शहर चुनें

Gold Silver Price: धनतेरस से पहले सोना-चांदी ने फिर रचा इतिहास, रॉकेट बनी कीमतें! जानें ताजा भाव

Prabhat Khabar
13 Oct, 2025
Gold Silver Price: धनतेरस से पहले सोना-चांदी ने फिर रचा इतिहास, रॉकेट बनी कीमतें! जानें ताजा भाव

Gold Silver Price: धनतेरस से पहले सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,950 रुपये बढ़कर 1,27,950 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 7,500 रुपये उछलकर 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. अमेरिका-चीन व्यापारिक तनाव, त्योहारी मांग और निवेशकों के भरोसे ने कीमतों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है.

Gold Silver Price: धनतेरस से पहले सोने और चांदी की कीमतों एक बार फिर इतिहास रच दिया है. अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव और वैश्विक निवेशकों की सुरक्षित निवेश की ओर रुझान ने सर्राफा बाजार में आग लगा दी है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 1,950 रुपये बढ़कर 1,27,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया. सोने के साथ-साथ चांदी में भी तेजी देखी गई. सोमवार को चांदी 7,500 रुपये उछलकर 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. शुक्रवार को यह 1,71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

दिल्ली के सर्राफा बाजार में नए शिखर पर सोना

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 1,950 रुपये बढ़कर 1,27,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया. सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाला सोना पिछले सत्र में 1,26,000 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि अब यह सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है. 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 1,27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी उछाल

वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना लगभग 2% बढ़कर $4,084.99 प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. चांदी भी लगभग 3% बढ़कर $51.74 प्रति औंस पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार के अनुसार, “त्योहारी मांग और नकदी की कमी ने घरेलू बाजार में तेजी को और बल दिया है.”

इसे भी पढ़ें: एसआईपी और म्यूचुअल फंड रिडेम्पशन होगा फटाफट, क्यूरी मनी और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी की नई पहल शुरू

त्योहारी मांग और निवेशकों का भरोसा

धनतेरस से पहले की मांग, भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार सोने की खरीद ने कीमतों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में यदि अमेरिका-चीन विवाद और बढ़ता है, तो सोने-चांदी के दाम और ऊपर जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Good News: ईपीएफ खाते से 100% पैसे निकाल सकेंगे देश के करोड़ों कर्मचारी, न्यासी मंडल ने दी मंजूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store