अपने पसंदीदा शहर चुनें

Nothing OS 4.0 अब CMF फोन में, Android 16 और स्मार्ट फीचर्स से बदल जाएगी आपकी फोन एक्सपीरियंस

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
Nothing OS 4.0 अब CMF फोन में, Android 16 और स्मार्ट फीचर्स से बदल जाएगी आपकी फोन एक्सपीरियंस

CMF ने Nothing OS 4.0 को रोल आउट करना शुरू कर दिया है, जो Android 16 को CMF Phone 1 और Phone 2 Pro में लाता है। इस अपडेट के साथ आपको क्लीन इंटरफेस, स्मार्ट मल्टीटास्किंग, डीपर डार्क मोड, स्मूद एनिमेशन और बेहतर कस्टमाइजेशन फीचर्स मिलेंगे। आइए जानते हैं इसको डिटेल में.

Nothing OS 4.0: CMF ने अपने स्मार्टफोन्स के लिए Nothing OS 4.0 का रोलआउट आधिकारिक तौर पर शुरू कर दिया है. यह एक बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट है, जो CMF Phone 1 और नए CMF Phone 2 Pro दोनों के लिए आ रहा है. यह अपडेट बारी-बारी से जारी किया जा रहा है, जिसमें पहले Phone 1 यूजर्स को मिलेगा, जबकि Phone 2 Pro यूजर्स को यह अपडेट जनवरी की शुरुआत में मिलेगा. आइए जानते हैं इस अपडेट में क्या खास मिलने वाला है.

बेहतर और सधा हुआ इंटरफेस

Android 16 पर बेस्ड Nothing OS 4.0 में बड़े बदलावों के बजाय सिस्टम को और बेहतर बनाने पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. अपडेट के साथ इंटरफेस पहले से ज्यादा साफ और स्टेबल हो गया है. इसमें नए सिस्टम आइकन, बदले हुए स्टेटस इंडिकेटर और आसान क्विक सेटिंग्स लेआउट मिलते हैं, जिससे रोजाना फोन यूज करना और भी सहज और समझने में आसान लगता है.

डार्क और ज्यादा स्मार्ट मोड

इस अपडेट में नया और बेहतर Extra Dark Mode जोड़ा गया है. यह मोड काले रंग को और गहरा करता है, कंट्रास्ट बढ़ाता है और बैटरी की खपत भी कम करता है. साथ ही नोटिफिकेशन, क्विक सेटिंग्स और ऐप ड्रॉअर में पढ़ने में आसानी देता है. अब यह फीचर Essential Space जैसे इन-हाउस ऐप्स में भी सपोर्ट करता है.

विजेट और लेआउट के साथ कस्टमाइजेशन

Nothing OS 4.0 में कस्टमाइजेशन के ऑप्शन बढ़ा दिए गए हैं. अब नए विजेट साइज जैसे 1×1 और 2×1 उपलब्ध हैं, जो Weather, Pedometer और Screen Time जैसी ऐप्स के लिए यूज किए जा सकते हैं. इससे यूजर्स अपने होम स्क्रीन को कॉम्पैक्ट और जानकारी से भरपूर तरीके से डिजाइन कर सकते हैं.

स्मार्ट मल्टीटास्किंग

मल्टीटास्किंग अब और भी आसान हो गई है, क्योंकि पॉप-अप व्यू की फंक्शनलिटी में सुधार हुआ है. अब यूजर्स आसानी से दो फ्लोटिंग ऐप्स को चलाकर स्वाइप जेस्चर से बीच में स्विच कर सकते हैं. साथ ही, नया हिडन ऐप्स फीचर आपको चुनिंदा ऐप्स को ऐप ड्रॉअर से छुपाने की सुविधा देता है, लेकिन जरूरत पड़ने पर जल्दी एक्सेस भी मिल जाता है.

स्मूद एनीमेशन और बेहतर फीडबैक

सिस्टम की एनीमेशन पूरे इंटरफेस में और भी स्मूद हो गई हैं, जिससे ट्रांजिशन, जेस्चर और विज़ुअल डेप्थ का एहसास बेहतर होता है. ऐप खोलने और बंद करने की एनीमेशन में अब सटल बैकग्राउंड स्केलिंग शामिल है, जो विज़ुअल फ्लो को ज्यादा कनेक्टेड बनाती है. हैप्टिक फीडबैक भी सुधारा गया है, जिसमें वॉल्यूम के मिनिमम और मैक्सिमम लेवल पर हल्की वाइब्रेशन के जरिए बेहतर टैक्टाइल फील मिलता है.

यह भी पढ़ें: चार्जिंग के अलावा फोन का USB-C पोर्ट कर सकता है ये 5 चौंकाने वाले काम, जिन्हें 99% लोग अभी भी नहीं जानते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store