अपने पसंदीदा शहर चुनें

ट्रंप के टैरिफ की निकली हवा! भारत का 6.74% निर्यात बढ़ा, अमेरिका में शटडाउन

Prabhat Khabar
15 Oct, 2025
ट्रंप के टैरिफ की निकली हवा! भारत का 6.74% निर्यात बढ़ा, अमेरिका में शटडाउन

India Exports: सितंबर 2025 में भारत का निर्यात 6.74% बढ़कर 36.38 अरब डॉलर पर पहुंचा, जबकि आयात 16.6% बढ़कर 68.53 अरब डॉलर रहा. ट्रंप प्रशासन के भारी टैरिफ के बावजूद भारत ने निर्यात में मजबूती दिखाई है. वहीं, अमेरिका में सरकारी शटडाउन के कारण श्रम मंत्रालय महंगाई का आंकड़ा जारी नहीं कर पाया, जिससे फेडरल रिजर्व की नीति निर्धारण प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है. भारत की यह वृद्धि वैश्विक अनिश्चितता के बीच मजबूत आर्थिक संकेत देती है.

India Exports: अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से भारत पर 50% तक लगाए गए भारी टैरिफ की फिलहाल हवा निकल गई है. वैश्विक अनिश्चितताओं और व्यापारिक तनावों के बीच ट्रंप के टैरिफ के बाद भारत ने सितंबर में निर्यात के मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2025 में देश का निर्यात 6.74 प्रतिशत बढ़कर 36.38 अरब डॉलर पर पहुंच गया. यह वृद्धि तब हुई है, जब कई बड़े देश खासकर अमेरिका आर्थिक दबावों से जूझ रहे हैं. वहीं, भारत के आयात में भी 16.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 68.53 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जिससे देश का व्यापार घाटा 32.1 अरब डॉलर रहा. वहीं, प्रशासनिक रुकावट पैदा होने पर सरकारी विभागों में शटडाउन होने की वजह से अमेरिका महंगाई का आंकड़ा भी जारी नहीं कर पाया है.

पहली छमाही में भारत का कुल निर्यात 3.02% बढ़ा

वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-सितंबर) के दौरान भारत का कुल निर्यात 3.02% बढ़कर 220.12 अरब डॉलर, जबकि आयात 4.53% बढ़कर 375.11 अरब डॉलर रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक मांग में सुधार, रुपये की स्थिरता और सरकार की निर्यात प्रोत्साहन नीतियों ने इस वृद्धि को बल दिया है. सोना, चांदी, उर्वरक और इलेक्ट्रॉनिक्स के आयात में तेज़ी ने व्यापार घाटे को थोड़ा बढ़ाया, लेकिन कुल मिलाकर निर्यात प्रदर्शन मजबूत रहा है.

अमेरिका में शटडाउन से आर्थिक आंकड़े हुए प्रभावित

उधर, अमेरिका में प्रशासनिक गतिरोध और वित्तीय प्रावधानों की कमी के चलते कई सरकारी विभागों का कामकाज ठप हो गया है. इस ‘शटडाउन’ के कारण श्रम मंत्रालय सितंबर महीने का मुद्रास्फीति (महंगाई) डेटा जारी नहीं कर पाया, जो अब 24 अक्तूबर तक स्थगित कर दिया गया है.

महंगाई का आंकड़ा फेडरल रिजर्व के लिए जरूरी

महंगाई का आंकड़ा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इससे सामाजिक सुरक्षा और दूसरे लाभकारी योजनाओं में वार्षिक समायोजन किया जाता है. फेडरल चेयरमैन जेरोम पावेल ने चेतावनी दी है कि अगर शटडाउन लंबा खिंचता है, तो रोजगार, महंगाई और आर्थिक वृद्धि से जुड़े आंकड़े जुटाना मुश्किल हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: भारत का एनआरआई गांव, जहां के लोगों के लिए खिलौना हैं बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज कारें

फेडरल रिजर्व को आंकड़ों और रिपोर्ट पर भरोसा

फिलहाल, अमेरिकी केंद्रीय बैंक निजी क्षेत्र के आंकड़ों और कंपनियों की रिपोर्ट पर भरोसा कर रहा है, लेकिन विश्वसनीय डेटा की कमी से आर्थिक नीति निर्धारण पर असर पड़ सकता है. अमेरिका में वर्तमान मुद्रास्फीति दर 2.9% पर है, जो फेड के 2% लक्ष्य से अधिक है. विश्लेषकों के अनुसार, यह स्थिति भारत के लिए अवसर साबित हो सकती है, क्योंकि अमेरिकी आर्थिक अनिश्चितता के बीच भारत का निर्यात प्रदर्शन वैश्विक निवेशकों का भरोसा बढ़ा रहा है.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने BRICS में शामिल होने के इच्छुक देशों को दी धमकी, बोले- डॉलर पर हमला है ये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store