अपने पसंदीदा शहर चुनें

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही रिजल्ट के बाद गिरे शेयर

Prabhat Khabar
21 Jul, 2025
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही रिजल्ट के बाद गिरे शेयर

Reliance Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में अपनी तिमाही नतीजे जारी किए. कंपनी का मुनाफा अच्छा रहा, लेकिन ऑपरेशनल परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं. आज शेयर भी गिर गए, देखें पूरी डिटेल्स.

Reliance: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर BSE पर आज सोमवार को 2.7% गिर गए. यह गिरावट तब आईं है जब शेयर की कीमत 1,436.85 रुपये पर आ गई है.

कंपनी ने 18 जुलाई 2025 शुक्रवार को अपने Q1 के नतीजे जारी किया था, जिसमें कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा और EBITDA बताया है.

कंपनी का 30,783 करोड़ रुपये का मुनाफा

बीते तिमाही को कंपनी का 30,783 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. इस मुनाफे में एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बेचने से मिली 8,924 करोड़ रुपये की रकम भी शामिल है. कई ब्रोकरेज कंपनियों का कहना है कंपनी के नतीजे मुख्य बिजनेस सेगमेंट में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.

ग्रोथ इंजन

वैसे तो रिलायंस रिटेल को भी कंपनी का ग्रोथ इंजन माना जाता था, लेकिन इस बार इनके नतीजे निराशाजनक रहे. मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि रिलायंस रिटेल का ऑपरेशनल EBITDA उनकी उम्मीद से लगभग 7% कम रहा. कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 11% रही, जबकि उम्मीद 16% की थी. मोतीलाल ओसवाल ने बताया कि RJio का EBITDA तिमाही-दर-तिमाही लगभग 5% बढ़ा, जो उम्मीद से 2% ज्यादा है. जिसकी वजह ये थी कि ऑपरेशनल कॉस्ट कम रही और EBITDA मार्जिन 97% रहा.

Also Read: कहीं जाने की जरुरत नहीं, अब स्कूल में ही होगा बच्चों का आधार अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store