Bihar Train Accident: बिहार के जमुई जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ. शनिवार की देर रात हावड़ा-किऊल रेलखंड पर स्थित सिमुलतला स्टेशन के पास अप लाइन में मालगाड़ी पलट गई. जिसके कारण अन्य ट्रेनों का आवागमन ठप रहा. जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी की बोगी टेलवा बाजार के पास बड़ुआ नदी पर स्थित रेलवे ब्रिज के पास पहुंचते ही डीरेल होने लगी.
आसनसोल से झाझा जा रही थी ट्रेन
इस घटना को लेकर बताया गया कि मालगाड़ी में सीमेंट लोडेड था. वह आसनसोल से झाझा की तरफ जा रही थी. तभी शनिवार की रात करीब 11:40 बजे अचानक डीरेल हो गई और पलट गई. इस वजह से काफी देर तक अप और डाउन दोनों ही लाइन में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. इसके साथ ही घटना की सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारियों की टीम, स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
कैसे हुआ ट्रेन हादसा?
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे के दौरान लगभग 10 डिब्बे पटरी पर ही पलट गये. इसके साथ ही 5 डिब्बे बड़ुआ नदी में पलट गये. हादसे के कारणों को लेकर अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. हालांकि, रेलवे के अधिकारियों की माने तो, प्रारंभिक जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि रेलवे ट्रैक में खराबी, कोई तकनीकी कारण या फिर किसी अन्य कारण से यह हादसा हुआ. पूरे मामले को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है.
ट्रेनों के सामान्य परिचालन में लग सकता है समय
इसके साथ ही इस हादसे को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि जितने भी डिब्बे डीरेल हुए हैं, उसे हटाने में 8 से 9 घंटे का समय लग सकता है. डिब्बों को हटाने के बाद तमाम जांच किये जायेंगे. अगर रेलवे ट्रैक में कोई खराबी होगी तो उसे ठीक किया जायेगा, उसके बाद ही ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सकेगा. ऐसे में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसे लेकर ट्रेन के परिचालन के लिये ऑप्शनल रूट पर विचार किया जा रहा है.
Also Read: सरकारी विभाग हो या कैब, प्राइवेट गाड़ी के कमर्शियल इस्तेमाल पर होगी सख्त कार्रवाई





