SIP: आप अपने आस पास अक्सर देखते है कि कोई ज्यादा कमाता है, तो कोई कम. ज्यादा कमाने वाला को देखकर सोचते है कि “वो बंदा लाखों कमा रहा है, ज़रूर अमीर होगा!” उसकी फाइनेंशियल लाइफ अच्छी होगी. लेकिन यही सबसे बड़ा भ्रम है. अगर आपकी कमाई लाखों में है लेकिन सेविंग जीरो है, तो आपकी फाइनेंशियल हालत उस इंसान से भी खराब हो सकती है जो 30-40 हजार कमा के भी 10-15% सेव कर रहा है. आइए उदाहरण से समझते है.
30,000 रुपए महीना कमाने वाला ऐसे बना करोड़पति
मान लिजिए एक व्यक्ति A है, वो 30,000 रुपए महीना कमाता है. उसका खर्च कुल 26,000 रुपए है, बाकी के 4,000 को वो निवेश करता है. SIP में वो 4,000 निवेश करीब 30 साल तक के लिए करता है. ऐसे में उसने करीब 14 लाख का निवेश किया और 12% के एवरेज रिर्टन से उसको उस 14 लाख के 1.23 करोड़ रुपए मिलेंगे. इस तरह से एक एवरेज कमाने वाला केवल 4,000 रुपए से बन गया करोड़पति.
50,000 रुपए महीना कमाने वाला ऐसे बना करोड़पति
इसी तरह व्यक्ति B है, जो हर महीने ₹50,000/महीना कमाता है, उसके करीब 42,000 खर्च है और बाकी के 8,000 वो SIP में निवेश करता है. 30 साल तक 8,000 निवेश करने पर उसके पैसे कुल 28 लाख हो गए लेकिन 12% के रिर्टन के हिसाब से उसे 2.46 करोड़ रुपए मिलेंगे.
₹2 लाख कमाने वाला
अब आते है व्यक्ति C पर, जो हर महीने कमाता तो ₹2 लाख है लेकिन निवेश नहीं करता. हर महीने के इसके खर्च ही ₹1.8 लाख रुपए है, (महंगे शौक, EMI, लाइफस्टाइल). मुश्किल से ₹20,000 की बचत करता है लेकिन उसे भी कभी छुट्टी, गिफ्ट या फालतू खर्च में उड़ा देता है
निवेश: ₹0, 30 साल बाद उसके पास क्या बचा 0.
फाइनेंशियल सफलता कमाई में नहीं, बचत और निवेश की आदतों में छिपी होती है. आपकी आदत ही आपको अमीर या गरीब बनाती है.
Also Read: शेयर बाजार में दिखी हरियाली, हरे निशान पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी





