अपने पसंदीदा शहर चुनें

चिंटू पिंटू सिर्फ 4000, 8000 रुपए से बन गया करोड़पति, देखें कैसे

Prabhat Khabar
22 Jul, 2025
चिंटू पिंटू सिर्फ 4000, 8000 रुपए से बन गया करोड़पति, देखें कैसे

SIP: एक चिंटू है और दूसरा पिंटू, दोनों की कमाई ज्यादा नहीं है. लेकिन दोनों करोड़पति बन चुका है बताते है कैसे. इस आर्टिकल में जानिए कम पैसे से भी आप कैसे बन सकते है अमीर.

SIP: चिंटू पिंटू अपने कमाई का बिल्कुल कम सिर्फ 4000, 8000 लगाकर करोड़पति बन गया है.

ऐसे बना चिंटू करोड़पति

चिंटू 30,000 रुपए महीना कमाता है. उसका खर्च कुल 26,000 रुपए है, बाकी के 4,000 को वो निवेश करता था. SIP में वो 4,000 निवेश करीब 30 साल तक के लिए किया. ऐसे में उसने करीब 14 लाख का निवेश किया और 12% के एवरेज रिर्टन से उसको उस 14 लाख के 1.23 करोड़ रुपए मिले. इस तरह से चिंटू केवल 4,000 रुपए से आज करोड़पति बन गया है.

ऐसे बना पिंटू करोड़पति

इसी तरह पिंटू हर महीने ₹50,000/महीना कमाता, उसके करीब 42,000 खर्च है और बाकी के 8,000 वो SIP में निवेश करता था. 30 साल तक 8,000 निवेश करने पर उसके पैसे कुल 28 लाख हुए लेकिन 12% के रिर्टन के हिसाब से उसे 2.46 करोड़ रुपए मिले.

हालांकि बता दें कि SIP में 12 % एवरेज रिर्टन है, इससे ज्यादा भी रिर्टन जाता है. आप सोचिए 15% रिर्टन हुआ तो ये और कितना बढ़ जाएगा.

SIP जो फंड लांन्ग टर्म में बनाता है, वो किसी दूसरे इंवेस्टमेंट से कभी नहीं बन पाएगा.

Also Read: पैसा पेड़ पर नहीं उगता, लेकिन SIP में खूब उगता है, समझिए कैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store