Advertisement
Home/Business/Stock to Watch: मार्केट में आज दिखेगी हरकत, स्विगी, इंडिगो, टाटा पावर और पाइन लैब्स फोकस में

Stock to Watch: मार्केट में आज दिखेगी हरकत, स्विगी, इंडिगो, टाटा पावर और पाइन लैब्स फोकस में

10/12/2025
Stock to Watch: मार्केट में आज दिखेगी हरकत, स्विगी, इंडिगो, टाटा पावर और पाइन लैब्स फोकस में
Advertisement

Stock to Watch: मार्केट में आज तेज हलचल देखी जा सकती है. फोकस में रहेंगे स्विगी जिसका 10000 करोड़ का QIP शुरू हुआ है, इंडिगो जिसे उड़ानों में 10% कटौती का निर्देश मिला है, टाटा पावर जिसकी नई ट्रांसमिशन लाइन सक्रिय हुई है और पाइन लैब्स जिसने एआई आधारित बिल सेवा लॉन्च की है. बाजार की चाल और सेंटीमेंट का माहौल.

Stock to Watch: मंगलवार 9 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति घोषणा से पहले वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों ने निवेशकों की धारणा पर दबाव बनाया. सेंसेक्स 436 अंक 0.51% टूटकर 84,666.28 पर बंद हुआ जबकि निफटी 50 में 121 अंक 0.47% की गिरावट दर्ज की गई और यह 25,839.65 पर ठहरा. इसके उलट मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स ने रिकवरी दिखाई. बीएसई मिडकैप 0.60% चढा और स्मालकैप इंडेक्स में 1.27% की बढ़त दिखी.

बाजार की चाल और सेंटीमेंट का माहौल

साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार चढाव बना रहा. शुरुआती दबाव के बाद कुछ बड़े शेयरों में खरीदारी से दोपहर के बाद सुधार देखने को मिला. रियल्टी और एनर्जी सेक्टर में मजबूती रही जबकि आईटी और ऑटो सेक्टर पर दबाव बना रहा. हाल के तेज गिरावट के बाद मिड और स्मालकैप शेयरों में लौटी तेजी ने निवेशकों को हल्का सहारा दिया. फेड के फैसले को लेकर बनी चिंताओं के साथ साथ चावल निर्यात पर संभावित टैरिफ असर FII की लगातार बिकवाली और रुपये की कमजोरी ने निवेशक मनोभाव को कमजोर किया.

स्विगी: 10000 करोड़ रुपये का क्यूआईपी लॉन्च
फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी ने 10000 करोड़ रुपये के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट की शुरुआत की है. कंपनी ने शेयरों का फ्लोर प्राइस 371 रुपये तय किया है जो पिछले बंद भाव से करीब 6.8% कम है.

टाटा पावर: 400 kV ट्रांसमिशन लाइन शुरू
टाटा पावर ने कोटेश्वर–ऋषिकेश 400 kV लाइन को सक्रिय कर दिया है. इससे उत्तराखंड के टिहरी–कोटेश्वर हाइड्रो कॉम्प्लेक्स से 1000 मेगावाट बिजली उत्तर भारत के कई राज्यों तक पहुंच सकेगी.

इंडिगो: उड़ानों में 10% कटौती
पायलट रोस्टर की गड़बड़ी के चलते पिछले हफ्ते 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द होने पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को अपनी निर्धारित उड़ानों में 10% की कमी करने के निर्देश दिए हैं.

पाइन लैब्स: एआई आधारित बिल पेमेंट सेवा
पाइन लैब्स की यूनिट सेतु ने चैटजीपीटी और क्लॉड जैसे एआई प्लेटफॉर्म पर देश की पहली एजेंटिक बिल पेमेंट सेवा शुरू की है जो बिल ऑटो फेच अनियमितता पहचानने और तय सीमा के भीतर पेमेंट की सुविधा देती है.

जाइडस लाइफसाइंसेज: कीट्रूडा बायोसिमिलर के लिए साझेदारी
जाइडस लाइफसाइंसेज ग्लोबल FZE ने जर्मनी की फॉर्माइकोन AG के साथ समझौता किया है जिसके तहत वह अमेरिका और कनाडा बाजारों में FYB206 कीट्रूडा बायोसिमिलर की सप्लाई और लाइसेंसिंग करेगी.

ओला इलेक्ट्रीक: बैटरी PLI स्कीम के तहत बढ़त
केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया कि बैटरी उत्पादन PLI योजना के तहत अब तक सिर्फ ओला इलेक्ट्रीक ही ऐसी कंपनी है जिसने वास्तविक उत्पादन क्षमता स्थापित की है.

हूडको: 2500 करोड़ रुपये के बॉन्ड इश्यू पर बैठक
हूडको ने घोषणा की है कि 12 दिसंबर को उसकी बॉन्ड अलॉटमेंट कमेटी 2500 करोड़ रुपये तक के टैक्सेबल रिडीमेबल NCD के निजी प्लेसमेंट को मंजूरी देने के लिए बैठक करेगी.

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर: टोल मैनेजमेंट का नया ठेका
कंपनी को NHAI से 328.78 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है जिसके तहत NH16 के चिलकलूरिपेट–विजयवाड़ा सेक्शन के काजा फीस प्लाजा पर टोल संचालन और संग्रहण की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

JSW एनर्जी: NH16 पर टोल ऑपरेशन का ऑर्डर
JSW एनर्जी ने भी घोषणा की है कि उसे NHAI से इसी काजा फीस प्लाजा पर टोल प्रबंधन के लिए 328.78 करोड़ रुपये का आदेश मिला है.

ग्रेफाइट इंडिया: ग्रेफीन आधारित HTA के लिए एक्सक्लूसिव वितरण समझौता
ग्रेफाइट इंडिया ने स्पेन की कंपनी किवोरो के साथ करार किया है जिसके तहत वह भारत में उसके ग्रेफीन आधारित हीट ट्रांसफर एडिटिव HTA का विशेष वितरक होगा.

Also Read: आज बाजार कैसे खुलेंगे? GIFT Nifty कमजोर, US मार्केट सपाट; फेड के फैसले और अन्य संकेतों पर सुबह-सुबह नजर

संबंधित टॉपिक्स
Abhishek Pandey

लेखक के बारे में

Abhishek Pandey

Contributor

अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement

EMI Calculator

500,000
10.5%
5 Years
Monthly EMI0
Total Interest0
Total Amount0
Advertisement
Advertisement
Advertisement