अपने पसंदीदा शहर चुनें

कहीं जाने की जरुरत नहीं, अब स्कूल में ही होगा बच्चों का आधार अपडेट

Prabhat Khabar
21 Jul, 2025
कहीं जाने की जरुरत नहीं, अब स्कूल में ही होगा बच्चों का आधार अपडेट

UIDAI: बच्चों का आधार अपडेट करने के लिए आपको अब कोई टेंशन लेने की जरुरत नहीं होगी. बच्चें स्कूल जाएंगे वहीं उनका आधार अपडेट हो जाएंगा आइयें जानते हैं पूरी डिटेल्स.

UIDAI: यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) बच्चों के आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए स्कूलों में अभियान शुरू करने की प्लानिंग की है. जिसके तहत देशभर में 5 साल से ऊपर के लगभग 7 करोड़ बच्चों के आधार में बायोमेट्रिक डेटा यानी उंगलियों के निशान, आंखों की स्कैनिंग और फोटो अपडेट किया जाएगा.

ये सारे काम स्कूलों में माता-पिता की सहमति से होगा. बता दें कि ये अभियान 2 महीने के अंदर शुरू किया जा सकता है.

स्कूल एडमिशन, स्कॉलरशिप या सरकारी योजनाओं

आपको पता होगा ही कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार बिना बायोमेट्रिक के बनता है. 5 साल के बाद उंगलियों के निशान, आंखों की स्कैनिंग और फोटो अपडेट करने की जरुरत होती है और अगर नहीं किया गया तो आधार निष्क्रिय हो जाता है. जिससे स्कूल एडमिशन, स्कॉलरशिप या सरकारी योजनाओं में दिक्कत आने लगती है.

UIDAI अब हर जिले में

UIDAI अब हर जिले में बायोमेट्रिक मशीनें भेजेगा, जो लगभग हर स्कूल जाकर बच्चों का डेटा अपडेट करेगी. ये सब कुछ माता-पिता की सहमति से होगा, बच्चों के फिंगरप्रिंट, आंखों की स्कैनिंग और फोटो लिए जाएंगे.

100 रुपए शुल्क देना होगा

बताते चले कि 5 से 7 साल की उम्र के बच्चों का आधार अपडेट मुफ्त है और अगर बच्चा 7 साल से बड़ा है, तो 100 रुपए शुल्क देना होगा.

Also Read: 271 करोड़ की डील, 4 महीने में फाइनल, डोडला और ओसम डेयरी ने मिलाया हाथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store