Working Hours: भारत में वर्क कल्चर को लेकर चल रही बहस एक बार फिर तेज हो गई है. दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस के सह-संस्थापक एस डी शिबूलाल ने सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह पर अपनी स्पष्ट राय रखी है. उन्होंने कहा कि काम में सफलता का पैमाना घंटों की संख्या नहीं, बल्कि समय की गुणवत्ता होनी चाहिए. यह बयान ऐसे समय आया है, जब लंबे वर्किंग आवर्स को लेकर पेशेवरों और युवाओं के बीच तीखी चर्चा चल रही है.
नारायणमूर्ति के बयान के बाद बढ़ा विवाद
इन्फोसिस के ही एक अन्य सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति ने युवाओं को सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी. इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर कॉरपोरेट जगत तक इस बयान पर बहस छिड़ गई. कई लोगों ने इसे देश की प्रगति के लिए जरूरी बताया, जबकि बड़ी संख्या में प्रोफेशनल्स ने इसे वर्क-लाइफ बैलेंस के खिलाफ करार दिया.
क्वालिटी टाइम ज्यादा अहम
आईआईएमयूएन की ओर से आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में एस डी शिबूलाल ने नारायणमूर्ति के सुझाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मेरे लिए समय की लंबाई से ज्यादा, समय की गुणवत्ता मायने रखती है.” उन्होंने साफ किया कि अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक काम कर रहा है लेकिन उसका ध्यान बंटा हुआ है, तो उस काम का कोई वास्तविक मूल्य नहीं रह जाता.
पूरी तरह प्रेजेंट रहने की जरूरत
शिबूलाल ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर वह किसी कार्यक्रम या मीटिंग में बैठे हैं, तो उन्हें पूरी तरह वहीं मौजूद रहना चाहिए. उन्होंने कहा, “अगर मैं यहां बैठा हूं, तो मेरा ध्यान मोबाइल, नोटिफिकेशन या किसी और विचार में नहीं होना चाहिए. मुझे 100% यहीं उपस्थित रहना चाहिए.” उनके मुताबिक, यही फोकस और एकाग्रता काम की असली उत्पादकता तय करती है.
हर व्यक्ति की अपनी प्राथमिकताएं
शिबूलाल ने यह भी कहा कि समय का प्रबंधन हर व्यक्ति की अपनी प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है. कोई व्यक्ति काम को ज्यादा समय देना चाहता है, तो कोई परिवार या निजी जीवन को समय देना चाहता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जीवन के तीन प्रमुख आयाम व्यक्तिगत जीवन, पेशेवर जीवन और सार्वजनिक जीवन होते हैं और इन तीनों के बीच संतुलन कैसे बनाना है, यह पूरी तरह व्यक्ति का अपना निर्णय होता है.
जो चुनें, उसमें 100% समर्पण जरूरी
इन्फोसिस के पूर्व सीईओ रहे शिबूलाल (2011–2014) ने कहा कि व्यक्ति जो भी रास्ता चुने, उसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आधे-अधूरे मन से किया गया काम, चाहे वह 8 घंटे का हो या 12 घंटे का, कभी बेहतरीन परिणाम नहीं दे सकता.
कॉरपोरेट जगत में बढ़ती लंबे घंटे की सोच
नारायणमूर्ति के बयान के बाद निजी और पेशेवर जीवन के संतुलन का मुद्दा फिर चर्चा में आ गया है. इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के शीर्ष प्रबंधन की ओर से 90 घंटे प्रति सप्ताह काम करने की राय भी सामने आई थी, जिसने बहस को और हवा दी.
इसे भी पढ़ें: Aadhaar Rules Change: 31 दिसंबर की आधी रात के बाद बदल जाएगा आपका आधार, नियमों में होगा बड़ा बदलाव
घंटों से नहीं, सोच से बनती है सफलता
एसडी शिबूलाल का संदेश साफ है कि सफलता का रास्ता लंबे कामकाजी घंटों से नहीं, बल्कि फोकस, गुणवत्ता और संतुलन से होकर जाता है. ऐसे समय में जब युवा करियर और निजी जीवन के बीच जूझ रहे हैं, यह बयान उन्हें काम को देखने का एक नया नजरिया देता है.
इसे भी पढ़ें: नौकरी हो तो ऐसी! सिर्फ 5 साल काम और 1.5 करोड़ का घर, सोशल मीडिया पर मचा है तहलका












