Advertisement
Home/Career/NEET UG 2025: नीट यूजी में फॉर्म भरने का हाइटेक तरीका, फेस दिखाने पर भरा जायेगा फॉर्म

NEET UG 2025: नीट यूजी में फॉर्म भरने का हाइटेक तरीका, फेस दिखाने पर भरा जायेगा फॉर्म

NEET UG 2025: नीट यूजी में फॉर्म भरने का हाइटेक तरीका, फेस दिखाने पर भरा जायेगा फॉर्म
Advertisement

NEET UG 2025 नीट यूजी का फॉर्म भरने और छात्रों के डिटेल्स को वेरिफाई करने की प्रक्रिया को अब और भी ज्यादा हाईटेक बनाया जा रहा है. इसके लिए प्रक्रिया तेज हो गई है

NEET UG 2025 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जल्द ही नीट यूजी (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट) 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा कि नीट यूजी के लिए आवेदन करते समय स्टूडेंट्स ऑथेंटिकेशन के लिए अपनी अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आइडी और आधार कार्ड का इस्तेमाल करेंगे.

इसके साथ यूआइडीएआइ की ओर से शुरू की गयी फेस ऑथेंटिकेशन मेथड जैसी आधार बेस्ड तकनीक में प्रगति के साथ, उम्मीदवार अब तेजी से पहचान वेरिफिकेशन टूल्स का लाभ उठा सकते हैं. आसान शब्दों में कहें, तो तकनीक की वजह से अब फॉर्म भरने में काफी आसानी हो जायेगी. सोचिए, चेहरा दिखाओ, और जानकारी अपने आप फॉर्म में भर जायेगी. समय की भी बचत होगी और गलतियां भी कम होंगी.

यह नयी तकनीक परीक्षा प्रक्रिया को और भी सुरक्षित और पारदर्शी बनायेगी. नीट यूजी 2025 को अपार आइडी से जोड़ने का फैसला शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों के बाद लिया गया है. यह कदम परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. एनटीए ने उम्मीदवारों से अपने आधार डिटेल्स को अपडेट करने के लिए कह दिया है. इसके अलावा नीट यूजी 2025 के साथ अपार आइडी भी बनाने के लिए कहा गया है.

एनटीए ने कहा कि नीट प्रक्रिया में आधार और अपार आइडी का उपयोग अपडेटेड जानकारी वेरिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आसान बनाने की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए अनुशंसित है. नीट यूजी 2025 में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. इससे पहले अपना आधार अपडेट करने के लिए, आप नजदीकी आधार नामांकन या अपडेट केंद्र पर जा सकते हैं.

एनटीए ने अपार का अर्थ समझाया

ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) भारत में सभी छात्रों के लिए डिजाइन की गयी एक विशेष पहचान प्रणाली है. यह पहल सरकार की ओर से शुरू किये गये वन नेशन, वन स्टूडेंट आइडी कार्यक्रम का हिस्सा है, जो 2020 की नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति का हिस्सा है. इसमें हर छात्र को एक पहचान पत्र आइडी दिये जाने की योजना है.

आधार की जानकारी कर लें अपडेट

नीट यूजी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आधार विवरण, खासकर कक्षा 10वीं की मार्कशीट या पासिंग सर्टिफिकेट और चेहरे की पहचान के डेटा के अनुसार, अपडेट करें. आधार का उपयोग विवरण को ऑटो-पॉप्युलेट करने और आवेदन जमा करते समय होने वाली गलतियों को कम करने में मदद करता है. यह भी सुनिश्चित करें कि आपका आधार एक वैध मोबाइल नंबर से जुड़ा हो, ताकि ओटीपी-आधारित प्रमाणीकरण हो सके.

ये भी पढ़ें.. School Closed: पटना में अभी बंद ही रहेंगे स्कूल, बढ़ी ठंड तो डीएम ने लिया बड़ा फैसला

संबंधित टॉपिक्स
RajeshKumar Ojha

लेखक के बारे में

RajeshKumar Ojha

Contributor

Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement