Advertisement

IPL 2026: CSK की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है? जानें अश्विन का जवाब

IPL 2026: CSK की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है? जानें अश्विन का जवाब

IPL 2026: आईपीएल 2026 के आगाज से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी पसंद की टीम चुनकर सबको चौंका दिया. 14.20 करोड में खरीदे गए कार्तिक शर्मा को बाहर रखना और प्रशांत वीर को जडेजा का विकल्प मानना सबसे बडा फैसला रहा.

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के आगाज में अभी समय है, लेकिन चर्चाएं अभी से तेज हो गई हैं. खास वजह है भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin). अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की संभावित प्लेइंग इलेवन का खुलासा कर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं, जिन पर फैंस और क्रिकेट जानकारों में बहस शुरू हो गई है. खास तौर पर 14.20 करोड में खरीदे गए विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा (Kartik Sharma) को अंतिम ग्यारह से बाहर रखना और युवा ऑलराउंडर प्रशांत वीर (Prashant Veer) को मौका देना सबसे ज्यादा चर्चा में है.

ऑक्शन में वीर और कार्तिक पर बरसा पैसा

IPL 2026 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने खुलकर पैसा खर्च किया. फ्रेंचाइजी ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा दोनों को 14.20 करोड रुपये की बराबर रकम में खरीदा. ऑक्शन के दौरान इन दोनों खिलाडियों के लिए कई टीमें बोली लगा रही थीं. आखिर में सीएसके ने बाजी मारी और दोनों को अपने खेमे में शामिल किया. प्रशांत वीर को बाएं हाथ का स्पिन ऑलराउंडर माना जाता है, जबकि कार्तिक शर्मा एक आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. ऐसे में माना जा रहा था कि दोनों को नियमित तौर पर खेलने का मौका मिलेगा.

अश्विन की प्लेइंग इलेवन में चौंकाने वाले फैसले

अश्विन ने सोशल मीडिया पर अपनी पसंदीदा सीएसके टीम बताई. उन्होंने आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को ओपनर के तौर पर चुना और कप्तान रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) को तीसरे नंबर पर रखा. संजू सैमसन (Sanju Samson) को ओपनिंग का मौका मिला, जो अपने आप में हैरान करने वाला फैसला है. मध्यक्रम में शिवम दुबे और विदेशी बल्लेबाज डेवॉल्ड ब्रेविस को जिम्मेदारी दी गई है. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि महंगे विकेटकीपर कार्तिक शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.

प्रशांत वीर को जडेजा का विकल्प मान रहे अश्विन

अश्विन ने प्रशांत वीर को सीधे तौर पर रवींद्र जडेजा के विकल्प के रूप में देखा है. वीर ने अभी तक सिर्फ 9 टी20 मुकाबले खेले हैं, लेकिन इनमें 12 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी का असर दिखाया है. बल्लेबाजी में भी उनका स्ट्राइक रेट 167 से ज्यादा का रहा है. यही वजह है कि सीएसके और अश्विन दोनों को उनसे काफी उम्मीदें हैं. अश्विन ने वीर को सातवें नंबर पर रखा है, जहां से वह गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख बदल सकते हैं.

गेंदबाजी और इम्पैक्ट प्लेयर में लचीलापन

गेंदबाजी विभाग में अश्विन ने हालात के हिसाब से विदेशी खिलाडी चुनने की बात कही है. पिच और मौसम को देखते हुए मैट हेनरी या अकील हुसैन में से किसी एक को खिलाया जा सकता है. इसके अलावा नेथन एलिस, खलील अहमद और नूर अहमद को मुख्य गेंदबाजों के रूप में रखा गया है. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर अंशुल कंबोज, कार्तिक शर्मा, श्रेयस गोपाल या सरफराज खान में से किसी एक को मौका मिल सकता है. कुल मिलाकर अश्विन की यह टीम संतुलित नजर आती है, लेकिन कार्तिक शर्मा को बाहर रखना आने वाले समय में बहस का मुद्दा बना रहेगा.

अश्विन ने बताई अपनी प्लेइंग इलेवन:- आयुष म्हात्रे, संजू सैमसन, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, डेवॉल्ड ब्रेविस, प्रशांत वीर, एम.एस धोनी, अकील हुसैन/ मैट हेनरी, खलील अहमद, नेथन एलिस, नूर अहमद.

इंम्पैक्ट प्लेयर:- अंशुल कंबोज, कार्तिक शर्मा, श्रेयस गोपाल और सरफराज खान.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026: CSK से बड़ी चुक हो गई… रवि अश्विन ने ऑक्शन में कैमरून ग्रीन की बोली पर कही बड़ी बात

धोनी भाई का हमेशा आभारी… KKR में जाने के बाद मथीशा पथिराना का CSK के लिए भावुक संदेश

यह समझना मुश्किल है… आकाश चोपड़ा ने तीन बड़े विदेशी खिलाड़ियों के अनसोल्ड होने पर दिया बड़ा बयान

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement