Advertisement
Home/Admissions/MBBS के 5 सबसे महंगे कॉलेज, फीस देने में बिक जाता है खेत खलिहान

MBBS के 5 सबसे महंगे कॉलेज, फीस देने में बिक जाता है खेत खलिहान

MBBS के 5 सबसे महंगे कॉलेज, फीस देने में बिक जाता है खेत खलिहान
Advertisement

Most Expensive MBBS College: एमबीबीएस की पढ़ाई छात्रों के लिए काफी महंगी होती है. कुछ कॉलेज तो ऐसे होते हैं, जहां की फीस में लोगों के घर और जमीनें बीक जाती हैं. आइए, जानते हैं ऐसे कौन से Medical College हैं, जहां की फीस काफी ज्यादा है.

Most Expensive MBBS College: आज के समय में MBBS की पढ़ाई हर मेडिकल स्टूडेंट का सपना होती है, लेकिन इसे पूरा करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. इसका सबसे बड़ा कारण है, MBBS कॉलेज की मोटी फीस. कुछ कॉलेज की बात छोड़ दें तो अन्य सभी मेडिकल कॉलेज की फीस बहुत हाई होती है. कई कॉलेज तो ऐसे हैं जिनकी फीस इतनी मोटी है, जिसे चुकाने में स्टूडेंट और उनके घर वालों के पसीने छूट जाते हैं. आइए जानते हैं भारत के 5 सबसे महंगे एमबीबीएस कॉलेजों (Most Expensive MBBS College) के बारे में, जहां एडमिशन लेना हर किसी के बस की बात नहीं.

Sri Ramachandra Medical College: एसआरएमसी की फीस कितनी है?

चेन्नई के श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज में वार्षिक फीस लगभग 28.1 लाख रुपये के करीब है. इस कॉलेज का पूरा नाम रामचंद्र मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान (SRMC) है. यह एक निजी कॉलेज है, जिसकी स्थापना 1985 में हुई थी. इस कॉलेज में MBBS के अलावा और भी कई सारे कोर्सेज की पढ़ाई होती है जैसे कि बीडीएस.

KMC Fees: कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज की फीस कितनी है?

कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (KMC), मणिपाल में स्थित भारत का एक प्रतिष्ठित और पुराना निजी मेडिकल कॉलेज (Medical College) है, जो मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) की एक घटक इकाई है. यहां एमबीबीएस, एमडी, एमएस, और अन्य डॉक्टरेट की पढ़ाई होती है. यह संस्थान अपनी उच्च शिक्षा के लिए जाना जाता है. इस कॉलेज की फीस काफी (Most Expensive MBBS College) ज्यादा है. इस कॉलेज की एक साल की सिर्फ ट्यूशन फीस करीब 7 लाख रुपये है.

SRM Medical College: एसआरएम मेडिकल कॉलेज (चेन्नई) की फीस?

SRM कॉलेज का नाम तो आपने सुना ही होगा. यह कॉलेज चेन्नई में स्थित है और मेडिकल, रिसर्च और टेक्नोलॉजी में उच्च शिक्षा के लिए जाना जाता है. हालांकि, इस कॉलेज की फीस भी बहुत ज्यादा है. यहां पढ़ने वालों को वार्षिक 27.2 लाख रुपये की मोटी फीस देनी होती है. यह फीस एक अनुमानित राशि है.

Balaji Medical College: श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज

श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की यूजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई होती है. यहां छात्रों को गुणवत्ता वाली शिक्षा दी जाती है. यह संस्थान भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) द्वारा अप्रूवड है. इस कॉलेज में 4.5 साल के पूरे कोर्स की फीस 1 करोड़ से ज्यादा की है. वहीं हर साल की फीस की बात करें तो ये लगभग 35 लाख रुपये है. ऐसे में ये कॉलेज काफी महंगा है.

Amrita Vishwa Vidyapeetham: अमृता विश्व विद्यापीठम

अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर, भारत में स्थित एक निजी कॉलेज है. इस कॉलेज की फीस बहुत ज्यादा है. लेकिन यहां की पढ़ाई काफी अच्छी है. यह संस्थान अपने रिसर्च वर्क और उच्च शिक्षा के लिए जाना जाता है. वहीं इस कॉलेज को NAAC से सर्वोच्च ‘A++’ ग्रेड प्राप्त है. यहां की एक साल की फीस लगभग 25 लाख है, जिसमें ट्यूशन फीस और अन्य फीस शामिल हैं.

Note: यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी कॉलेज की फीस में हर साल बदलाव किए जाते हैं. यह लेटेस्ट फीस नहीं है. लेटेस्ट जानकारी के लिए कॉलेज/संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

यह भी पढ़ें- एक दो नहीं हजार से अधिक MBBS और BDS सीटों पर यहां मिलेगा दाखिला, आज आखिरी मौका

संबंधित टॉपिक्स
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

Shambhavi Shivani

Contributor

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement