Advertisement
Home/Education/Bihar Government Job: बिहार की 5 बड़ी परीक्षाएं कौन सी हैं, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

Bihar Government Job: बिहार की 5 बड़ी परीक्षाएं कौन सी हैं, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

23/03/2025
Bihar Government Job: बिहार की 5 बड़ी परीक्षाएं कौन सी हैं, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
Advertisement

Bihar Government Job: अगर आप बिहार से हैं तो यहां देखें बिहार में होने वाली सरकारी परीक्षाओं की सूची, जिन्हें पास कर आप सरकारी नौकरी और शानदार सैलरी प्राप्त कर सकते हैं.

Bihar Government Job in Hindi: बिहार में होने वाली 5 बड़ी परीक्षाएं, जिन्हें पास कर मिल सकती है बेहतरीन सरकारी नौकरी. बिहार के निवासी करने वाले उम्मीदवारों के लिए इन परीक्षाओं की जानकारी होना बेहद जरूरी है. हर साल बिहार में विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए भर्तियां निकलती हैं, जिनकी तलाश में हर युवा रहता है लेकिन कई बार उम्मीदवारों को सही समय पर इन महत्वपूर्ण परीक्षाओं के बारे में जानकारी नहीं होती है और इसलिए वे शामिल नहीं हो पाते हैं. यहां आपको इस लेख में उन प्रमुख परीक्षाओं (Bihar Government Job) की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनमें शामिल होकर आप अपना करियर शानदार बना सकते हैं.

बिहार में होने वाली पांच बड़ी परीक्षाओं की सूची

बिहार में होने वाली 5 बड़ी परीक्षाओं की सूची, जिन्हें पास कर उम्मीदवारों को मिल सकती है शानदार सरकारी नौकरी. इन परीक्षाओं का आयोजन जल्द होने वाला है जिसकी जानकारी इस प्रकार है-

BSSC CGL : बीएसएससी सीजीएल

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) हर साल विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करता है. इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि इस परीक्षा में चयन मुख्य रूप से प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाता है, जो केवल ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग दो चरणों में उम्मीदवारों की भर्ती करता है. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होती है और दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा. केवल प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. प्रारंभिक परीक्षा में तीन विषयों – सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित और रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाते हैं. मुख्य परीक्षा दो पेपरों में आयोजित होती है, जिसमें पेपर 1 हिंदी भाषा का होता है, जबकि पेपर 2 में सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, गणित और रीजनिंग की परीक्षा ली जाती है. बीपीएससी सीजीएल मुख्य परीक्षा भी इसी पैटर्न पर आयोजित की जाती है.

यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Result 2025 LIVE: खत्म होगा इंतजार! इतने बजे आएगा BSEB बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, देखें लेटेस्ट अपडेट

BPSSC SI : बीपीएसएससी एसआई

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस SI अधिसूचना PDF जारी की है, जिसमें नवीनतम पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न शामिल है. जो उम्मीदवार बिहार सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए इस परीक्षा की जानकारी होना बेहद जरूरी है. इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि बिहार पुलिस SI पद के लिए चयन प्रक्रिया कुल 5 चरणों में पूरी की जाती है और सभी चरणों में सफल होना उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है. इन 5 चरणों में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, शारीरिक जांच परीक्षण और शारीरिक माप परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सीय परीक्षा शामिल हैं. उम्मीदवारों को इन सभी प्रक्रियाओं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है, तभी वे अंतिम चयन में सफल हो सकते हैं.

CSBC : सीएसबीसी

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस में भर्ती के लिए पात्रता शर्तें निर्धारित की हैं. उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, या उनके पास मौलवी (बिहार मदरसा बोर्ड) या शास्त्री/आचार्य (अंग्रेजी के साथ) जैसी योग्यता होनी चाहिए. तभी वे इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं. इस भर्ती में चयन दो चरणों में किया जाता है- पहला, लिखित परीक्षा और दूसरा, शारीरिक दक्षता परीक्षा. उम्मीदवारों के लिए इन दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

Bihar CGL : बिहार सीजीएल

बिहार संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा राज्य में स्नातकों के लिए सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. यह परीक्षा बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा आयोजित की जाती है और उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर प्रदान करती है. इच्छुक उम्मीदवारों को CGL में भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि वे भारतीय नागरिक हों और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुके हों. यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है—प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा.

BSSC Inter level : बीएसएससी इंटर लेवल

बिहार इंटर लेवल परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इस परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी होना अनिवार्य है . इस परीक्षा में भी दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें प्रथम परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा और दूसरी परीक्षा मुख्य परीक्षा होती है इन दोनों परीक्षा को पास के ही उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी मिलेगी .

ALSO READ :Bihar Police Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल के 19838 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें कितनी होगी सैलरी

Kashaf Ara

लेखक के बारे में

Kashaf Ara

Contributor

Kashaf Ara is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement

Daily Flashcard

General Knowledge
Question

What is the capital of Jharkhand?

Click to flip
Answer

Ranchi

Advertisement
Advertisement
Advertisement