Advertisement
Home/Career Guidance/डिजिटल दौर का दमदार करियर, IT कंसल्टेंट बनकर करें मोटी कमाई

डिजिटल दौर का दमदार करियर, IT कंसल्टेंट बनकर करें मोटी कमाई

11/11/2025
डिजिटल दौर का दमदार करियर, IT कंसल्टेंट बनकर करें मोटी कमाई
Advertisement

How to Become IT Consultant: आज हर कंपनी अपने काम को आसान और तेज बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है. ऐसे में उन्हें किसी ऐसे एक्सपर्ट की जरूरत होती है जो बताए कि कौन-सी टेक्नोलॉजी उनके लिए सही रहेगी. IT कंसल्टेंट यही काम करता है.

How to Become IT Consultant: IT कंसल्टेंट वह प्रोफेशनल होता है जो किसी कंपनी की टेक्निकल जरूरतों को समझकर उसके लिए सही सॉल्यूशन तैयार करता है. आज के समय में हर छोटा-बड़ा बिजनेस अपनी ग्रोथ के लिए टेक्नोलॉजी पर निर्भर है. कंपनियां अपने सिस्टम को ऑटोमेट करने, डेटा को सुरक्षित रखने और डिजिटल सॉल्यूशंस अपनाने के लिए IT कंसल्टेंट्स की मदद ले रही हैं. यही वजह है कि देश और विदेश में IT कंसल्टेंट्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है.

IT Consultant Works: क्या काम करते हैं आईटी कंसल्टेंट?

IT Consultant कंपनी की टेक्नोलॉजी से जुड़ी समस्याओं को समझकर उन्हें हल करता है. जैसे- सॉफ्टवेयर अपडेट करना, डेटा को सुरक्षित रखना या नए सिस्टम लगाना. कई बार वह कंपनी को बताता है कि कौन-सी मशीन या सॉफ्टवेयर उनके काम के लिए सही रहेगा. IT कंसल्टेंट यह भी ध्यान रखता है कि टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन कंपनी के बजट और टाइम के हिसाब से हो.

कैसे बनें IT कंसल्टेंट

अगर आप इस फील्ड में जाना चाहते हैं तो सबसे पहले कंप्यूटर साइंस, आईटी या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करें. उसके बाद अगर आपके पास प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, डेटा एनालिटिक्स या साइबर सिक्योरिटी की जानकारी है, तो यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा. साथ ही, कम्युनिकेशन स्किल्स और समस्या सुलझाने की सोच भी इस काम में बहुत जरूरी है.

करियर स्कोप

IT कंसल्टेंट की सैलरी शुरू में 5 से 8 लाख सालाना तक होती है. जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, यह 15 से 25 लाख तक पहुंच सकती है. बेंगलुरु, पुणे, गुरुग्राम और हैदराबाद जैसे शहरों में इस फील्ड में ढेरों मौके हैं. विदेशी कंपनियां भी भारतीय IT कंसल्टेंट्स को काम पर रख रही हैं.

अगर आपको टेक्नोलॉजी, एनालिसिस और बिजनेस सॉल्यूशन में दिलचस्पी है तो IT कंसल्टेंट बनना एक बेहतरीन करियर विकल्प है. आने वाले वर्षों में इस प्रोफेशन की डिमांड और भी तेजी से बढ़ेगी, जिससे इसमें करियर बनाने वालों के लिए सुनहरे अवसर मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: BTech के ये 5 टॉप ब्रांच, हमेशा रहती हैं इनकी डिमांड, करियर रहेगा सिक्योर

संबंधित टॉपिक्स
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

Ravi Mallick

Contributor

स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement